IPL 2018: 1-1 रन के लिए मोहताज है आईपीएल में सबसे ज्यादा रुपये में बिकने वाला खिलाड़ी
बेन स्टोक्स लगातार दो सीजन से आईपीएल में सबसे ज्यादा पैसों में बिकने वाले खिलाड़ी हैं।
आईपीएल 2018 में 12.5 करोड़ की रिकॉर्ड नीलामी में बिकने वाले बेन स्टोक्स के दिन बिल्कुल भी अच्छे नहीं चल रहे हैं। ना तो उनका बल्ला चल रहा है और ना ही वो गेंदबाजी में कुछ कमाल दिखा पा रहे हैं। राजस्थान के साथ-साथ हर किसी को उम्मीद थी बेन स्टोक्स इस आईपीएल में जरूर धमाका करेंगे। लेकिन इस बार ये खिलाड़ी बिल्कुल भी अपने रंग में नजर नहीं आ रहा। पिछले सीजन में जमकर रन और विकेट लेने वाले बेन स्टोक्स इस सीजन में रन और विकेट दोनों के लिए तरसते नजर आए हैं। स्टोक्स के खराब प्रदर्शन का आलम ये है कि वो अब तक 4 मैचों में एक बार भी 30 के आंकड़े को नहीं छू सके हैं।
इसके अलावा वो सिर्फ एक पारी में ही 20 के ऊपर का स्कोर कर पाए हैं। बल्लेबाजी में अब तक स्टोक्स के स्कोर पर नजर डालें तो उन्होंने (5, 16, 27, 14) की पारियां ही खेली हैं। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने अब तक सिर्फ 1 ही विकेट झटका है। स्टोक्स पर राजस्थान ने करोड़ों रुपये खर्च किए थे और उन्हें उम्मीद थी कि जैसा प्रदर्शन स्टोक्स ने पिछले सीजन में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए किया था वैसा ही वो इस सीजन में भी करेंगे। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और अब तक स्टोक्स अपने नाम के मुताबिक नहीं खेल सके हैं।
ऐसा नहीं है कि रहाणे ने स्टोक्स को अलग-अलग जगह पर बल्लेबाजी का मौका नहीं दिया है। स्टोक्स को रहाणे ने अब तक तीसरे, चौथे नंबर पर भी बल्लेबाजी का मौका दिया है लेकिन इसके बावजूद स्टोक्स अपना कमाल दिखाने में नाकाम रहे हैं। हालांकि अभी सिर्फ 4 मैच ही खेले गए हैं और स्टोक्स जिस तरह के खिलाड़ी हैं वो किसी भी मैच में अपनी लय हासिल कर सकते हैं। ऐसे में राजस्थान सिर्फ उस मैच के इंतजार में है जिसमें स्टोक्स अपनी लय और फॉर्म हासिल कर लें।