A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 IPL 2018: बॉल टैम्परिंग पर बैन झेल रहे वार्नर ने ऐसा क्या देखा कि IPL के लिए तड़प उठे

IPL 2018: बॉल टैम्परिंग पर बैन झेल रहे वार्नर ने ऐसा क्या देखा कि IPL के लिए तड़प उठे

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर चाहकर भी क्रिकेट को ख़ासकर IPL को भल नहीं पा रहे हैं. बॉल टैम्परिंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद वॉर्नर पर एक साल का प्रतिबंध लग गया है और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ग्याहरवें सीजन से भी उनकी छुट्टी हो गई है.

<p>Warner,</p>- India TV Hindi Warner,

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर चाहकर भी क्रिकेट को ख़ासकर IPL को भल नहीं पा रहे हैं. बॉल टैम्परिंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद वॉर्नर पर एक साल का प्रतिबंध लग गया है और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ग्याहरवें सीजन से भी उनकी छुट्टी हो गई है. वॉर्नर आईपीएल की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान थे. डेविड वॉर्नर की जगह सनराइजर्स हैदराबाद ने कैन विलियम्स को कप्तानी सौंपी है.

ऐसा लगता है कि डेविड वॉर्नर अपनी फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद की बहुत याद सता रही है. दरअसल हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज़ गेंदबाज़ और वाइस कैप्टन भुवनेश्वर कुमार फ्रेंचाइजी के आधिकारिक इस्ताग्राम अकाउंट के लिए लाइव कर रहे थे कि तभी डेविड वॉर्नर ने भुवी को मैसेज भेज दिया. डेवि़ड वॉर्नर ने भुवनेश्वनर कुमार को हैलो भुवी लिखते हुए मैसेज किया. वहीं डेविड वॉर्नर का मैसेज देख उनके प्रशंसक लिखने लगे कि इस सीज़न हम आपको बहुत मिस करेंगे. 

कैपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बॉल टैम्परिंग करने की योजना बनाई थी. इन खिलाड़ियो में कप्तान स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और केमरून बैनक्रॉफ्ट भी शामिल थे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर एक-एक साल का बैन लगाया है तो वहीं केमरून बैनकॉफ्ट पर 9 महीने का बैन लगाया गया है.