IPL 2018: कोलकाता के सबसे विस्फोटक खिलाड़ी को फिट करने में जुटे उसैन बोल्ट के फिजियो
कोलकाता नाइट राइडर्स के मिचेल स्टार्क चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
IPL 2018: कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए तुरुप का इक्का माने जा रहे वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने फिट होने के लिए दुनिया के सबसे तेज स्प्रिंटर (धावक) उसैन बोल्ट के फिजियो का सहारा लिया है। रसेल इन दिनों उसैन बोल्ट के फिजियोथेरेपिस्ट की निगरानी में ट्रेनिंग कर रहे हैं। साथ ही रसेल ने ये भी उम्मीद जताई है कि वो आईपीएल तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। टी20 लीग में रसेल की सबसे ज्यादा डिमांड है। रसेल आज कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ गए और उन्होंने बताया कि एवराल्ड एड्डी एडवर्ड्स उनके निजी फिजियो होंगे। जमैका के इस खिलाड़ी ने केकेआर के आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा, ‘एड्डी काफी अच्छे हैं। वो उसेन बोल्ट के फिजियो थे। हम सब जानते हैं कि बोल्ट दुनिया में सबसे तेज धावक है और (हंसते हुए) मैं दूसरे स्थान पर, इसलिए उनकी फिटनेस के करीब पहुंचने के लिए आपके पास एडवर्ड्स जैसे लोग होने चाहिए।’
एडवर्ड्स ने बोल्ट के अलावा क्रिकेटर क्रिस गेल और ब्रिटेन के धावक मो फराह के साथ भी काम किया है। आपको बता दें कि कोलकाता ने रसेल को रीटेन किया है और माना जा रहा है कि इस बार रसेल कोलकाता के सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं। हालांकि रसेल को अभी अपनी फिटनेस हासिल करनी है।
कोलकाता के लिए आज एक और बुरी खबर आई जब उनके स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए। माना जा रहा था कि जॉनसन और स्टार्क की जोड़ी विरोधी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटती लेकिन स्टार्क की चोट ने कोलकाता की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। आईपीएल का आगाज 7 अप्रैल से होने जा रहा है।