A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 फ्रेंच ओपन: कोझलोवा ने मौजूदा चैम्पियन ओस्टापेंको को पहले दौर में हराया

फ्रेंच ओपन: कोझलोवा ने मौजूदा चैम्पियन ओस्टापेंको को पहले दौर में हराया

यूक्रेन की कैटरीना कोझलोवा ने मौजूदा चैम्पियन लातविया को जेलेना ओस्टापेंको को पहले ही दौर में हराते हुए साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम-फ्रेंच ओपन से बाहर कर दिया है। 

<p><span class="scayt-misspell-word"...- India TV Hindi जेलेना ओस्टापेंको

पेरिस: यूक्रेन की कैटरीना कोझलोवा ने मौजूदा चैम्पियन लातविया को जेलेना ओस्टापेंको को पहले ही दौर में हराते हुए साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम-फ्रेंच ओपन से बाहर कर दिया है। कोझलोवा ने यह मैच 7-5, 6-3 से जीता। ओस्टापेंको ने इस मैच में कुल 48 बेजां गलतियां कीं। इसमें 13 डबल फॉल्ट शामिल हैं। 94 मिनट के मैच के दौरान ओस्टापेंको ने 22 विनर्स लगाए लेकिन उनकी बेजां गलतियां उन पर भारी पड़ीं।

ओस्टापेंको 2005 के बाद मौजूदा चैम्पियन होते हुए फ्रेंच ओपन के पहले ही दौर में हारने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। ओपन एसा में रूस की एनास्तासिया मिस्कीना को भी यह दिन देखना पड़ा है।

दूसरी ओर, दूसरी बार फ्रेंच ओपन में खेल रहीं कोझलोवा दूसरे दौर में चेक गणराज्य की कैटरीना सिनियाकोवा या फिर बेलारूर की विक्टोरिया एजारेंका से भिड़ेंगी।