A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 100 रन के अंदर 6 विकेट गंवा चुकी राजस्थान को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ IPL के शुरुआती मैचों से बाहर

100 रन के अंदर 6 विकेट गंवा चुकी राजस्थान को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ IPL के शुरुआती मैचों से बाहर

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे आईपीएस सीजन 11 के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की स्थिति बेहद खराब नजर आ रही है।

<p>राजस्थान रॉयल्स</p>- India TV Hindi राजस्थान रॉयल्स

कोलंबो: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने सोमवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आईपीएल के 11वें सीजन के मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की बैटिंग लाइन अप की कमर तोड़ दी है। राजस्थान की टीम 100 रन के अंदर अपने 6 अहम विकेट गंवा चुकी है।

श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा पीठ में तकलीफ के कारण आईपीएल के 11वें सीजन में राजस्थान रायल्स के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे। चमीरा पीठ में परेशानी के चलते तीन सप्ताह तक आईपीएल से बाहर रहेंगे और इस दौरान वह कोलंबो में रहेंगे। इसके बाद उनका मेडिकल टेस्ट होगा और फिर आगे के बारे में उन पर फैसला लिया जाएगा। 

श्रीलंका के प्रमुख चयनकर्ता ग्राहम लाबरूई से हवाले लिखा, "उन्हें पीठ में कुछ दिक्कत है। अगर समस्या सुलझी तो वह तीन सप्ताह बाद ही गेंदबाजी शुरू कर सकते हैं।"

राजस्थान की टीम ने चमीरा को 50 लाख रूपये में खरीदा था। उनके न होने से टीम को गहरा झटका लगा है। श्रीलंका की टीम इस साल जून में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी और उस दौरे के लिए भी चमीरा का खेलना संदिग्ध माना जा रहा है।