इंडिया टीवी से खास बातचीत में बोले सुरेश रैना, IPL में CSK के बेहतरीन खेल के पीछे एम एस धोनी का हाथ
IPL 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के बेहतरीन प्रदर्शन के पीछे सुरेश रैना ने एम एस धोनी को वजह बताया।
आईपीएल 2018 में अपने बल्ले से जमकर धमाल मचा रहे सुरेश रैना ने इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में कई बातें सामने रखीं। रैना की टीम चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और इस पर रैना ने कहा, 'चेन्नई की टीम में काफी कुछ अच्छा है। भगवान की कृपा से हमने हर सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। मेरा मानना है कि इसके पीछे एम एस धोनी का बहुत बड़ा हाथ है। धोनी दुनिया के सबसे बड़े फिनिशर हैं। साथ ही वो सबसे महान कप्तान भी हैं। इसके अलावा टीम में माइक हसी भी अहम रोल निभाते हैं। अंबाती रायडू, शेन वॉटसन जैसे खिलाड़ियों ने इस सीजन में बेहतरीन खेल दिखाया है।'
रैना ने इंडिया टीवी से बातचीत में आगे कहा, 'धोनी की कप्तानी और एक खिलाड़ी के तौर पर उनमें ज्यादा अंतर नहीं है। मेरा हमेशा से मानान रहा है कि वो बेहतरीन कप्तान हैं। धोनी हर खिलाड़ी के साथ कड़ी मेहनत करते हैं। युवा खिलाड़ियों के लिए उनकी सोच शानदार है और वो हमेशा उन्हें प्रेरित करते रहते हैं।' रैना का मानना है कि मौजूदा सीजन में शेन वॉटसन और हरभजन सिंह ने पीली जर्सी में बहुत ही लाजवाब खेल दिखाया है। रैना ने कहा, 'हरभजन सिंह ने इस सीजन में चेन्नई के लिए शानदार गेंदबाजी की है, खासकर पावरप्ले के दौरान उन्होंने बल्लेबाजों पर नकेल कसी है। वहीं, वॉटसन दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं और इस सीजन में उनका प्रदर्शन पहले से ज्यादा अच्छा रहा है।'
रैना ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बारे में भी बड़ा बयान दिया और कहा कि उन्होंने फिटनेस के प्रति खिलाड़ियों को जागरुक किया है। रैना ने कहा, 'कोहली फिटनेस को एक नये स्तर तक ले गए हैं और हर खिलाड़ी उन्हें देखकर फिट रहने की कोशिश करता है। अब ये खिलाड़ियों की आदत में आ गया है कि वो कितना सोते हैं, कितना खाते हैं। और मेरा भी मानना है कि एक खिलाड़ी के तौर पर आपको अपनी फिटनेस का हमेशा ध्यान रखना चाहिए।'