A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 हार के बाद फूटा दिनेश कार्तिक का गुस्सा, बोले खराब खेल ने नहीं इस नियम ने हराया

हार के बाद फूटा दिनेश कार्तिक का गुस्सा, बोले खराब खेल ने नहीं इस नियम ने हराया

विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के 62 रन की एक और नाबाद विस्फोटक पारी और लोकेश राहुल के 60 रन की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने ईडन गार्डन्स मैदान में कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से करारी मात दी।

<p>दिनेश कार्तिक</p>- India TV Hindi दिनेश कार्तिक

विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के 62 रन की एक और नाबाद विस्फोटक पारी और लोकेश राहुल के 60 रन की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने ईडन गार्डन्स मैदान में कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से करारी मात दी। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 191 रन का मजबूत स्कोर बनाया जिसका पीछा करते हुए पंजाब ने 8.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 96 रन बना लिए थे तभी मैच में बारिश आ गई। 

बारिश खत्म होने के बाद खेल जब दोबारा शुरु हुआ तो मैच 13 ओवरों का कर दिया गया और पंजाब को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 125 रन का लक्ष्य दिया गया। पंजाब को 28 गेंदों और 29 रन बनाने थे जिसे उसने 11 गेंद शेष रहते एक विकेट पर 126 रन बनाकर हासिल कर लिया। 

लेकिन कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक को ये हार पच नहीं रही है। कार्तिक ने कहा,”टी-20 छोटा फॉर्मेट होता है और इसमें एक-दो विकेट लेते ही मैच का रुख पलट जाता है। पंजाब ने 8.2 ओवर में 96 रन जरूर बना लिए थे, लेकिन उस समय हम मैच से बाहर नहीं हुए थे। हमारे गेंदबाज मैच में वापसी कर सकते थे, लेकिन बारिश की वजह से पंजाब के लिए लक्ष्य छोटा हो गया और उन्होंने इस मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया।''

कार्तिक ने डकवर्थ लुइस को खराब बताते हुए कहा, “आईसीसी को बारिश प्रभावित मैचों के लिए वीजेडी मेथड का इस्तेमाल करना चाहिए। डकवर्थ लुईस मेथड में खामियां हैं और वीजेडी मेथड उससे सभी मामलों में बेहतर है।''