A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 IPL 2018: इस खास वजह से चेन्नई सुपर किंग्स बनेगी इस बार आईपीएल चैंपियन!

IPL 2018: इस खास वजह से चेन्नई सुपर किंग्स बनेगी इस बार आईपीएल चैंपियन!

नेट्स में चाहे ब्रावो हो या फिर कोई युवा गेंदबाज अगर धोनी बल्लेबाजी कर रहे हैं तो हर किसी की गेंद की तकदीर में बाउंड्री पार जाना लिखा है क्योंकि इस बार महेंद्र सिंह धोनी तोड़फोड़ मचाने के लिए बेकरार हैं।

<p>चेन्नई सुपर किंग्स</p>- India TV Hindi चेन्नई सुपर किंग्स

नेट्स में चाहे ब्रावो हों या फिर कोई युवा गेंदबाज अगर धोनी बल्लेबाजी कर रहे हैं तो हर किसी की गेंद की तकदीर में बाउंड्री पार जाना लिखा है क्योंकि इस बार महेंद्र सिंह धोनी तोड़फोड़ मचाने के लिए बेकरार हैं।

धोनी एक बार फिर चेन्नई की तरफ से खेलेंगे। पिछले सीजन में धोनी ने 26.36 की औसत से महज 290 रन बनाए थे। जिसके बाद माही पर तमाम सवाल खड़े होने लगे थे लेकिन पीली जर्सी पहनते ही धोनी का अंदाज बदल जाता है। उनके बल्ले से रनों की बारिश शुरू हो जाती है। सीएसके की तरफ से खेलते हुए धोनी ने 8 सीजन में 2987 रन बनाए। जिसमें 15 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 126 छक्के,218 चौके निकले और 35 बार नाबाद लौटे।

धोनी अपनी कप्तानी में दो दो बार चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बना चुके हैं। माही खुद आईपीएल के महायोद्धा हैं और उनके पास रैना जैसा तूफानी बल्लेबाज़ भी है। IPL में सबसे ज्यादा 4540 रन रैना के नाम है। सबसे ज्यादा छक्के लगाने में रैना 173 सिक्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं। आईपीएल की दूसरी तेज हाफसेंचुरी भी रैना के नाम हैं।

जाहिर है जिस टीम का कप्तान खुद धोनी हो जो खुद जीत की गारंटी हो। जिसके हेलीकॉप्टर शॉट्स आज भी बेमिसाल हैं और उस कप्तान के पास सुरेश रैना जैसा जांबाज बल्लेबाज़ भी है तो जरा सोचिए इस टीम को जीतने से कौन रोक पाएगा। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस बार तीसरी बार खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।