बीसीसीआई भी आईपीएल में अपने एक खास प्लानिंग को अंजाम देने की तैयारी में है। आईपीएल में बीसीसीआई की नजर 50 खिलाड़ियों पर होगी। 51 दिन तक चलने वाले इस महामुकाबले के लिए क्या है बीसीसीआई का ब्लू प्रिंट आइए आपको बताते हैं।
क्रिकेट के महामुकाबले की उल्टी गिनती शुरु हो गई है। धोनी हो या फिर विराट...शुरु हो चुका है कर्मयुद्द का अभ्यास। क्रिकेट के त्योहार के रंग में रंगने लगा है पूरा हिंदुस्तान। वैसे सिर्फ करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों को ही नहीं,बीसीसीआई को भी है इस मुकाबले का इंतजार। दरअसल,बीसीसीआई इस आईपीएल में देश के 50 खिलाड़ियों पर 24 घंटे अपनी नजर रखने की तैयारी में है।
50 खिलाड़ियों में 27 कॉन्ट्रैक्टेड और 23 दूसरे घरेलू खिलाड़ी होंगे। खिलाड़ियों के फिटनेस,वर्कलोड और इंजरी पर नजर होगी। IPL में 50 खिलाड़ियों के डाटाबेस तैयार किया जाएगा। जिससे रोटेशन के जरिए खिलाड़ियों को फ्रेश रखा जाएगा। 50 खिलाड़ियों के डाटाबेस के लिए बकायदा ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है।
नेशनल क्रिकेट एकेडमी में टीम के फिजियो खिलाड़ियों की मॉनेटरिंग करेंगे। वहीं चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद को पूरे ऑपरेशन का जिम्मा दिया गया है। दरअसल लगातार क्रिकेट की वजह टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर बर्नआउट का खतरा बना रहता है। कई बार सीरीज में अहम खिलाड़ियों के चोटिल होकर बाहर होने का नुकसान भी टीम को उठाना पड़ता है।
IPL के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। वहीं 2019 वर्ल्डकप पर भी टीम की नजर होगी और यही वजह है कि अहम मुकाबले से पहले बीसीसीआई कोई खतरा नहीं उठाना चाहती 50 खिलाड़ियों का पुल तैयार करना चाहती है।