मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपनी फिल्म 'जीरो' के सेट से आईपीएल में व्यस्त अपने पति और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का उत्साह बढ़ाया। अनुष्का ने सोमवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में हुए रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू (आरसीबी) और किंग्स इलेवन पंजाब के मैच के दौरान अपने पति और उनकी आईपीएल टीम आरसीबी की हौसलाअफजाई की।
कुछ तस्वीरों में वे आईपीएल मैच देख रही हैं और बाद में पोस्ट की गई एक तस्वीर में वे जैतूनी हरे रंग की एक टी-शर्ट पहने हैं जिस पर 'विराट कोहली' और '18' लिखा है। अनुष्का के इस ट्वीट का जवाब देने में विराट भला कहां पीछे रहते। उन्होंने लिखा, 'यस माई लव, हम आज पहुंच रहे हैं'।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सोमवार को होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से हरा दिया। बेंगलोर के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पंजाब को 15 ओवरों में 88 रनों पर ढेर कर दिया और फिर 8.1 ओवरों में बिना विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया।