नयी दिल्ली: नेट पर क्रिस गेल जैसे आक्रामक बल्लेबाज को गेंदबाजी करने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाइ ने कहा कि टी20 प्रारूप में गेंदबाजी करते हुए यह सर्वश्रेष्ठ है कि आप अपने अहं को एक तरफ रख दें क्योंकि इस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के खिलाफ भी नियमित तौर पर बड़े शाट खेले जाते हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब के इस 31 साल के तेज गेंदबाज ने कहा,‘‘मैं नेट पर क्रिस को गेंदबाजी करता हूं और यह काफी चुनौतीपूर्ण है।’’
उन्होंने कहा,‘‘इस प्रारूप में आप चीजों को निजी रूप से नहीं ले सकते। आपके खिलाफ छक्का लग सकता है लेकिन आप भावनात्मक रूप से प्रतिक्रिया नहीं दे सकते। इस प्रारूप की प्रकृति ही ऐसी है (कि आपके खिलाफ हमेशा बड़े शाट खेलने का खतरा बना रहता है)।’’
इस तेज गेंदबाज ने कहा,‘‘अपनी योजनाओं को सर्वश्रेष्ठ तरीके से लागू करके आप नुकसान को सीमित कर सकते हो।’’
पर्थ में जन्मा यह क्रिकेटर गति में अच्छी विविधता लाता है और सटीक यॉर्कर फेंकता है लेकिन इसके बावजूद खेल के इस सबसे छोटे प्रारूप में गेंदबाज के खिलाफ हमेशा बड़े शाट खेले जाने का खतरा मंडराता रहता है।
टाइ ने कहा,‘‘गेल के अलावा अन्य टीमों में भी इतने सारे खतरनाक खिलाड़ी हैं। आपके सामने (विराट) कोहली, एबी (डिविलियर्स), रोहित (शर्मा) और सूर्यकुमार (यादव) जैसे खिलाड़ी हैं।’’
उन्होंने कहा,‘‘हमेशा ऐसे खिलाड़ी होते हैं जिन्हें आपने नहीं देखा है और वे आपको हैरान कर सकते हैं। और ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिनके खिलाफ आप खेले हैं लेकिन वे इतने अच्छे हैं कि आप उन्हें आउट नहीं कर सकते। यह हमेशा से चुनौती होता है।’’