A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 दादी की मौत का दर्द दिल में लिए कराई गेंदबाजी और कर डाला सीजन का अपना सबसे बेस्ट प्रदर्शन

दादी की मौत का दर्द दिल में लिए कराई गेंदबाजी और कर डाला सीजन का अपना सबसे बेस्ट प्रदर्शन

इस गेंदबाज ने अबतक खेले 10 मैचों में 7.77 के इकोनोमी रेट से 16 विकेट चटकाकर पर्पल कैच भी अपने नाम कर ली है।

<p>किंग्स इलेवन</p>- India TV Hindi किंग्स इलेवन

पहले गेंदबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने एंड्रयू टाय की शानदार गेंदबाजी के दमपर राजस्थान रॉयल्स को 158 रन पर रोक दिया। एंड्रयू टाई ने 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट चटकाए। टाय ने राजस्थान को पहला झटका अजिंक्य रहाणे के रूप में दिया। 

इसके बाद उन्होंने आखिरी ओवर में आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स समेत तीन विकेट लिये। इसके साथ ही टाय आईपीएल में अबतक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। टाय ने अबतक खेले 10 मैचों में 7.77 के इकोनोमी रेट से 16 विकेट चटकाकर पर्पल कैच भी अपने नाम कर ली है।

दादी की मौत के बाद इमोशनल हुए एंड्रयू टाय ने उन्हें समर्पित किया अपना प्रदर्शन

एंड्यू टाय ने कहा कि आज उनकी का देहांत हो गया इसलिए वो अपने इस प्रदर्शन को अपनी दादी और अपने परिवार वालों को समर्पित करेंगे। ये मेरे लिए बहुत इमोशनल समय है।