A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 फाइनल में पहुंचने के बाद ड्रेसिंग रूम में जमकर थिरके ब्रावो, हरभजन और डु प्लेसिस, देखें वीडियो

फाइनल में पहुंचने के बाद ड्रेसिंग रूम में जमकर थिरके ब्रावो, हरभजन और डु प्लेसिस, देखें वीडियो

ड्वेन ब्रावो ने जीत का जश्न ड्रेसिंग रूम में डांस के साथ मनाया।

<p>ड्वेन ब्रावो, एम एस...- India TV Hindi ड्वेन ब्रावो, एम एस धोनी और हरभजन सिंह

मुंबई: चेन्नई सुपर किंग्स के करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम के सातवीं बार आईपीएल फाइनल में पहुंचने का श्रेय ड्रेसिंग रूम के माहौल को दिया। दो साल के बैन के बाद टूर्नामेंट में वापसी कर रही दो बार की चैम्पियन चेन्नई ने कल रात सनराइजर्स हैदराबाद को पहले क्वालीफायर में दो विकेट से हराकर सातवीं बार फाइनल में जगह बनाई। धोनी ने मैच के बाद कहा,‘‘पिछले दस सत्र से हमारी टीम अच्छी रही है लेकिन इसका श्रेय ड्रेसिंग रूम के माहौल को ज्यादा जाता है।’’ 

दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान ने कहा,‘‘यह खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के बिना संभव नहीं है। माहौल अच्छा नहीं होगा तो खिलाड़ी एक दिशा में नहीं चलेंगे लेकिन हम अपने खिलाड़ियों को एक दिशा में रखने में कामयाब रहे हैं।’’ हरफनमौला ड्वेन ब्रावो ने जीत का जश्न ड्रेसिंग रूम में डांस के साथ मनाया। 

धोनी ने कहा,‘‘जीतना हमेशा सुखद होता है । शीर्ष दो में रहने के मायने थे कि आपको एक और मौका मिलेगा।’’ जीत के लिये 140 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने सात विकेट 92 रन पर गंवा दिये थे लेकिन फाफ डु प्लेसिस ने 42 गेंद में 67 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। 

धोनी ने कहा,‘‘फाफ की पारी ऐसी थी जिसमें अनुभव मायने रखता है। कम मैच खेलने के बावजूद इस तरह खेलना आसान नहीं होता। इसलिये मैं हमेशा मानसिक तैयारी पर जोर देता हूं और इसमें अनुभव की भूमिका अहम होती है।’’