A
Hindi News खेल क्रिकेट 27 साल बाद घर में खेलेगी बॉक्सिंग डे टेस्ट, इस टीम से होगा मुकाबला, पूरा शेड्यूल जान लीजिए

27 साल बाद घर में खेलेगी बॉक्सिंग डे टेस्ट, इस टीम से होगा मुकाबला, पूरा शेड्यूल जान लीजिए

टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास बनने जा रहा है। 27 साल बाद टीम अपने घर में बॉक्सिंग डे टेस्ट आयोजित करने जा रही है। दो शानदार टीमों के बीच न्यू ईयर टेस्ट भी खेला जाएगा।

ZIM vs AFG- India TV Hindi Image Source : ZIMBABWE CRICKET अफगानिस्तान बनाम जिम्बाब्वे

एक तरफ जहां भारतीय क्रिकेट साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलेगी। वहीं, दूसरी तरफ जिम्बाब्वे 27 साल बाद अपने घर में बॉक्सिंग डे टेस्ट आयोजित करेगी। दरअसल, जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम इस साल इतिहास रचने जा रही है। जिम्बाब्वे की क्रिकेट टीम साल के आखिर में बॉक्सिंग डे टेस्ट और न्यू ईयर टेस्ट खेलने जा रही है। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने ये बड़ी घोषणा की।

जिम्बाब्वे क्रिकेट के मुताबिक, 28 सालों में जिम्बाब्वे पहली बार बॉक्सिंग डे टेस्ट और न्यू ईयर टेस्ट आयोजित करेगा। ये दोनों ही टेस्ट मैच बुलावायो में खेले जाएंगे। इस सीरीज में जिम्बाब्वे की टीम अफगानिस्तान का सामना करेगी। दरअसल, अफगानिस्तान की टीम इस साल के आखिर में जिम्बाब्वे का दौरा करेगी जिसमें टेस्ट सीरीज के अलावा वनडे और T20I सीरीज भी खेली जाएगी। 

पहली बार खेलेगी न्यू ईयर टेस्ट

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान सबसे पहले 9, 11 और 12 दिसंबर को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में तीन T20I मैचों में भिड़ेंगे। इसके बाद, वे उसी स्थान पर 15, 17 और 19 दिसंबर को निर्धारित 3 वनडे इंटरनेशनल मैचों में आमने-सामने होंगे। इसके बाद टेस्ट सीरीज का बुलावायो में आगाज होगा। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26-30 दिसंबर को और दूसरा 2-6 जनवरी तक खेला जाएगा। 

आज तक जिम्बाब्वे ने केवल एक ही बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी की है। साल 1996 में जिम्बाब्वे ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में बारिश से प्रभावित एक ड्रॉ मैच में इंग्लैंड का सामना किया था। हालांकि घर के बाहर उन्होंने साल 2000 में वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ और साल 2017 में पोर्ट एलिजाबेथ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला था। उन्होंने 27 दिसंबर 2001 को कोलंबो में खेले गए टेस्ट मैच में श्रीलंका का सामना किया। बता दें, जिम्बाब्वे ने आज तक न्यू ईयर टेस्ट नहीं खेला है, चाहे वह घरेलू धरती पर हो या विदेश में। 

अफगानिस्तान के जिम्बाब्वे दौरे का पूरा शेड्यूल (ZIM vs AFG) 

T2OI सीरीज 

  • 9 दिसंबर 2024- पहला T20I,  हरारे स्पोर्ट्स क्लब 
  • 11 दिसंबर 2024- दूसरा T20I, हरारे स्पोर्ट्स क्लब 
  • 12 दिसंबर 2024- तीसरा तीसरा T20I, हरारे स्पोर्ट्स क्लब 

ODI सीरीज 

  • 15 दिसंबर 2024- पहला वनडे, हरारे स्पोर्ट्स क्लब 
  • 17 दिसंबर 2024- दूसरा वनडे, हरारे स्पोर्ट्स क्लब 
  • 19 दिसंबर 2024- तीसरा वनडे, हरारे स्पोर्ट्स क्लब

टेस्ट सीरीज

  • 26-30 दिसंबर 2024- पहला टेस्ट, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब
  • 2-6 जनवरी 2025- दूसरा टेस्ट क्वींस, स्पोर्ट्स क्लब

यह भी पढ़ें:

RCB के बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, IPL रिटेंशन से पहले जड़ दिया महज 68 गेंदों में शतक

IPL रिटेंशन से पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी का कहर, रोहित और गिल का तोड़ दिया बहुत बड़ा कीर्तिमान

 

Latest Cricket News