पाकिस्तान के लिए ODI डेब्यू करेगा 22 साल का ये खिलाड़ी, कप्तान बाबर ने एशिया कप में खोली किस्मत
पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी Playing 11 का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान की टीम में एक ऐसा खिलाड़ी जो श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू करेगा।
एशिया कप 2023 में आज (14 सितंबर को) श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। इस मैच में जो भी टीम विजेता बनेगी उसे फाइनल का टिकट मिल जाएगा और फाइनल में उसका सामना टीम इंडिया से होगा। भारतीय टीम पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान पहले ही कर दिया है। कप्तान बाबर आजम ने टीम में पांच बदलाव किए है। टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है जो पहली बार वनडे मैच खेलेगा।
डेब्यू करेगा ये घातक गेंदबाज
पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज नसीम शाह चोटिल होने की वजह से एशिया कप 2023 से बाहर हो गए हैं। इसी वजह से उनकी जगह जमान खान को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है। वह पहली बार पाकिस्तान के लिए वनडे मैच में डेब्यू करेंगे। उनके लिए ये किसी तोहफे से कम नहीं है कि वह सीधे एशिया कप जैसे बडे़ मंच पर डेब्यू करने जा रहे हैं।
पाकिस्तान के लिए खेला है टी20 मैच
जमान खान अभी सिर्फ 22 साल के हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए टी20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मार्च 2023 में डेब्यू किया था। जमान ने 6 टी20 मैचों में 4 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 7 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 6 विकेट चटकाए हैं। पाकिस्तान सुपर लीग में वह लाहौर कलंदर्स की तरफ से क्रिकेट खेलते हैं और लंका प्रीमियर लीग में जाफना किंग्स की तरफ से खेलते हैं।
फाइनल में जाने के लिए जीत जरूरी
पाकिस्तान ने सुपर-4 के अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराया था, जिससे उसे दो अंक मिले थे। लेकिन इसके बाद दूसरे मैच में भारत के खिलाफ 228 रनों से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी, जिससे उसका रेट रन रेट माइनस में चला गया। श्रीलंका के भी दो अंक हैं। ऐसे में पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के लिए पाकिस्तान की Playing 11:
मोहम्मद हारिस, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमान खान।