A
Hindi News खेल क्रिकेट नजम सेठी की जगह इस शख्स को मिलेगी PCB चेयरमैन की गद्दी! हो गया बड़ा ऐलान

नजम सेठी की जगह इस शख्स को मिलेगी PCB चेयरमैन की गद्दी! हो गया बड़ा ऐलान

PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ नजम सेठी ने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब उनकी जगह जका अशरफ को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिल सकती है।

Najam Sethi- India TV Hindi Image Source : TWITTER Najam Sethi

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में इस समय बदलाव का दौर चल रहा है। पिछले साल पीसीबी चीफ चुने गए नजम सेठी ने चेयरमैन का पद छोड़ दिया है। उन्होंने बोर्ड की अध्यक्ष की उम्मीदवारी की रेस से खुद को बाहर कर लिया। अब नजम सेठी की जगह जका अशरफ ने पीसीबी चीफ बनने की ओर कदम बढ़ा दिया है। अशरफ पहले भी पीसीबी के चेयरमैन रह चुके हैं।

ये शख्स बनेगा नया PCB चीफ 

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार जका अशरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ पद पर वापसी करने जा रहे हैं। इससे पहले वह साल 2011 से साल 2013 तक पीसीबी के चीफ रह चुके हैं। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दो व्यक्तियों को PCB के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में नोमिनेट किया है। इनमें जका अशरफ और मुस्तफा रामदे शामिल हैं। 

पहले भी रह चुके हैं PCB अध्यक्ष

जका अशरफ को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी का खास सहयोग प्राप्त है। पिछली पीपीपी की सरकार में भी अशरफ पीसीबी के अध्यक्ष थे। अब पार्टी उन्हें दोबारा इस पद पर देखना चाहती है। उन्हें क्रिकेट को पटरी पर लाने के लिए पीसीबी में नोमिनेट किया गया है। नजम सेठी का कार्यकाल 21 जून को समाप्त हो रहा है। 

जका अशरफ के अलावा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट के वकील मुस्तफा रामदे को भी नियुक्त किया है। पीसीबी के नियमों के अनुसार नवनियुक्त व्यक्ति 10 सदस्यीय बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का हिस्सा बनते हैं, जो तब अध्यक्ष का चुनाव करते हैं। पीसीबी के चीफ के भूमिका के बारे में पूछे जाने पर अशरफ ने कहा है कि उम्मीद है चीजें अच्छी रहेंगी। अशरफ का चीफ बनना बिल्कुल तय माना जा रहा है। 

पिछले 6 महीनों में हुए तीन बदलाव 

पीसीबी ने पिछले 6 महीने में तीन बदलाव देखे हैं। नजम सेठी ने दिसंबर 2022 में रमीज राजा की जगह ली थी और अब उनकी जगह जका अशरफ को चुना जा रहा है। पाकिस्तान में अक्टूबर में चुनाव होने है। अगर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी दोबारा सत्ता में नहीं आती है, तो एक बार फिर पीसीबी में बदलाव हो सकता है। 

Latest Cricket News