A
Hindi News खेल क्रिकेट रोहित शर्मा से आगे निकल गया अंग्रेज बल्लेबाज, जो रूट नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी ने किया कमाल

रोहित शर्मा से आगे निकल गया अंग्रेज बल्लेबाज, जो रूट नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी ने किया कमाल

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में इंग्लैंड के जैक क्रॉले अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से आगे निकल गए हैं।

rohit sharma- India TV Hindi Image Source : GETTY रोहित शर्मा से आगे निकल गया अंग्रेज बल्लेबाज, जो रूट नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी ने किया कमाल

World Test Championship: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में रोज नए नए कीर्तिमान बन रहे हैं। पाकिस्तान ने मुल्तान टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए 550 रनों से भी ज्यादा का बड़ा स्कोर बना दिया, इसके बाद अब इंग्लैंड की टीम भी करारा जवाब दे रही हैं। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबा जैक क्रॉले ने अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की। वे अपना शतक तो पूरा नहीं कर पाए, लेकिन इतना जरूर हुआ कि अपनी एक बेहतरीन पारी की बदौलत वे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा से आगे निकल गए हैं। हम यहां विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की बात कर रहे हैं। 

जैक क्रॉले ने खेली शानदार पारी 

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी के इतिहास की बात करें तो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जो रूट हैं। उन्होंने अब तक पांच हजार से ज्यादा रन बना दिए हैं। खास बात ये भी है कि वे इस चैंपियनशिप में पांच हजार से ज्यादा रन बनाने वाले अकेले बल्लेबाज हैं। दूसरा कोई बल्लेबाज अभी तक चार हजार रन भी पूरे नहीं कर सका है। इस बीच इंग्लैंड के जैक क्रॉले ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में 85 बॉल पर 78 रनों की पारी खेली और इसी दौरान वे रोहित शर्मा से आगे निकल गए हैं। 

रोहित शर्मा ने भारत के लिए डब्ल्यूटीसी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

रोहित शर्मा ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 2594 रन बनाए हैं। वहीं बात अगर जैक क्रॉले की करें तो उन्होंने अब 2638 रन अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है। हालांकि जो रूट और जैक क्रॉले के बीच काफी बल्लेबाज हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा ही हैं। बाकी बैटर उनसे पीछे हैं। मजे की बात ये भी है कि पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड सीरीज के दौरान तीन टेस्ट मैच खेले जाएंगे, यानी क्रॉले के पास रोहित शर्मा से लीड बढ़ाने का मौका है। लेकिन इसी महीने रोहित शर्मा भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए मैदान में उतरेंगे। 

रोहित से आगे हैं अभी भी ये बल्लेबाज 

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में जो रूट के पांच हजार रन के बाद अगर दूसरे नंबर के बल्लेबाज की बात की जाए तो वहां पर मार्नस लाबुशेन हैं, जो अब तक 3904 रन बना चुके हैं। स्टीव स्मिथ 3486 रन बनाकर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। बेन स्टोक्स ने डब्ल्यूटीसी में अब तक 3101 रन और बाबर आजम ने 2755 रन अपने नाम किए हैं। उस्मान ख्वाजा के भी 2686 रन हैं। इसके बाद जैक क्रॉले और रोहित शर्मा का नाम आता है, जिनके रन हम आपको पहले ही बता चुके हैं। 

यह भी पढ़ें 

जो रूट बने इंग्लैंड के सबसे बड़े खिलाड़ी, अपने ही साथी के 2 कीर्तिमान किए एक झटके में ध्वस्त

IND-W vs SL-W: भारतीय टीम के सामने बड़ी चुनौती, जानें अब तक कैसा रहा श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड

Latest Cricket News