A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SA: टीम इंडिया में 1 साल से इस खिलाड़ी को नहीं मिल रही जगह, साउथ अफ्रीका में भी बेंच पर कट रही सीरीज

IND vs SA: टीम इंडिया में 1 साल से इस खिलाड़ी को नहीं मिल रही जगह, साउथ अफ्रीका में भी बेंच पर कट रही सीरीज

IND vs SA ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है। इस खिलाड़ी ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया था।

ind vs sa- India TV Hindi Image Source : GETTY भारत बनाम साउथ अफ्रीका

IND vs SA ODI Series: टीम इंडिया इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज में 2 मैच खेले जा चुके हैं और दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहे। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल संभाल रहे हैं। केएल राहुल की कप्तानी में कई युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल रहा है। लेकिन एक सीनियर खिलाड़ी अभी तक प्लेइंग 11 में अपनी जगह नहीं बना सका है। इन खिलाड़ी ने पिछले 11 महीने से भारतीय टीम के लिए एक भी वनडे मैच नहीं खेला है। 

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में इस खिलाड़ी को नहीं मिल रहा मौका 

टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में स्क्वॉड का हिस्सा हैं। लेकिन उन्हें अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी वनडे मैच जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। तब से ही वह वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं। युजवेंद्र चहल ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन वह अभी भी टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। 

विजय हजारे ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन 

विजय हजारे ट्रॉफी में हरयाणा के लिए खेलते हुए युजवेंद्र चहल ने इस साल काफी शानदार प्रदर्शन किया। इस साल उन्होंने 8 मैचों में 3.70 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 18 विकेट अपने नाम किए। साउथ अफ्रीका जाने से पहले उन्होंने अपना आखिरी मैच विजय हजारे ट्रॉफी में ही बंगाल के खिलाफ खेला था। इस मैच में भी उन्होंने 10 ओवर में केवल 37 रन खर्च किए और 4 विकेट अपने नाम किए थे। 

टी20 वर्ल्ड कप की रेस से लगभग बाहर
 
युजवेंद्र चहल टी20 फॉर्मेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने भारत के लिए 80 टी20 मैच खेलते हुए 96 विकेट अपने नाम किए हैं। टी20 इंटरनेशनल में कोई भी भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल से ज्यादा विकेट हासिल नहीं कर सका है। इस शानदार आंकड़ों के बाद भी चहल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के लिए टीम में मौका नहीं दिया गया था। ऐसे में माना जा रहा है कि वह टी20 वर्ल्ड कप की रेस से लगभग बाहर हो चुके हैं जो अगले साल खेला जाना है। 

ये भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम का हुआ ऐलान, 7 अनजान खिलाड़ियों को मिला मौका

IND vs SA: सीरीज के आखिरी वनडे पर मंडरा रहा बारिश का खतरा? पार्ल में खेला जाना है ये मैच

Latest Cricket News