A
Hindi News खेल क्रिकेट Yuvraj Singh Dance Video: सचिन तेंदुलकर के सामने जमकर नाचे युवराज सिंह, रैना-इरफान ने गाना गाकर लूटी महफिल

Yuvraj Singh Dance Video: सचिन तेंदुलकर के सामने जमकर नाचे युवराज सिंह, रैना-इरफान ने गाना गाकर लूटी महफिल

Yuvraj Singh Dance Video: युवराज सिंह, सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना समेत पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोड सेफ्टी सीरीज में इंडिया लीजेंड्स से खेल रहे हैं।

Yuvraj Singh, Irfan Pathan, sachin tendulkar- India TV Hindi Image Source : YUVRAJ SINGH INSTAGRAM Yuvraj Singh Dance Video

Yuvraj Singh Dance Video: सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह समेत टीम इंडिया के पूर्व स्टार क्रिकेटर इस वक्त भारत में खेली जा रही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का हिस्सा हैं। सभी खिलाड़ी इस सीरीज में गत विजेता इंडिया लीजेंड्स की तरफ से खेल रहे है। टीम की कमान दिग्गज सचिन तेंदुलकर के हाथों में है। इंडिया लीजेंड्स अपना पहला मैच जीत चुकी है और अब उसका दूसरा मैच 14 सितंबर (बुधवार) को वेस्टइंडीज लीजेंड्स से होगा।

इंडिया लीजेंड्स के खिलाड़ियों ने दूसरे मैच से पहले जमकर मस्ती की। दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ पहला मैच 61 रन से जीतने के कुछ दिनों बाद युवराज सिंह ने एक वीडियो शेयर की है। इसमें वह कई पुराने गानों पर डांस करते नजर आ रहे हैं। वह इसके साथ ही पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान और सुरेश रैना के साथ गाने का भी लुत्फ उठाते दिख रहे हैं। इसी वीडियो में एक तरफ महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी इन लम्हों को अपने मोबाइल में कैद करने में व्यस्त दिखे।

वायरल वीडियो में युवराज ‘अम्मा देख, हां देख, तेरा मुंडा विगड़ा जाए’ और ‘यम्मा यम्मा’ जैसे गीतों पर जमकर थिरक रहे हैं। जबकि सुरेश रैना और इरफान पठान गाना गाकर महफिल लूटने में लगे हैं। युवराज की तरफ से इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो पोस्ट में उन्होंने कैप्शन दिया- ‘दो महान गायकों इरफान पठान और सुरेश रैना और हां लीजैंड्स के लीजैंड (सचिन तेंदुलकर) के साथ मस्ती करते हुए।

बता दें कि ये सभी स्टार क्रिकेटर्स भारत सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की तरफ से आयोजित रोड सेफ्टी टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। इस बार टूर्नामेंट का दूसरा सीजन खेला जा रहा है, जिसमें दुनिया की आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। 10 सितंबर से शुरू हो चुके टूर्नामेंट के सभी मुकाबले कानपुर, देहरादून, इंदौर और रायपुर में खेले जाएंगे। सचिन की कप्तानी वाली इंडिया लीजैंड्स की टीम में युवराज, सुरेश रैना, स्टुअर्ट बिनी,  इरफान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, नमन ओझा, प्रज्ञान ओझा और मनप्रीत गोनी जैसे पूर्व क्रिकेटर हैं।

Latest Cricket News