A
Hindi News खेल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया दौरे से स्टार भारतीय खिलाड़ी बाहर, BCCI ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया दौरे से स्टार भारतीय खिलाड़ी बाहर, BCCI ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान

Indian Women Cricket Team: भारतीय महिला क्रिकेट टीम दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां उसे तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। अब सीरीज से पहले ही भारतीय महिला टीम की एक स्टार प्लेयर बाहर हो गई है।

Yastika Bhatia- India TV Hindi Image Source : GETTY Yastika Bhatia

India Women vs Australia Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दिसंबर में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके लिए स्क्वाड का ऐलान बीसीसीआई ने पहले ही कर दिया था। कप्तानी की जिम्मेदारी हरमनप्रीत कौर को मिली थी, लेकिन अब दौरे से पहले ही भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। जब विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया चोटिल होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गई हैं। 

उमा छेत्री को मिली जगह

यास्तिका भाटिया को वुमेंस बिग बैश लीग में कलाई में चोट लग गई थी। इस बात की पुष्टि बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने की है। अब उनकी रिकवरी पर कड़ी नजर रखी जा रही है। वहीं महिला सेलेक्शन कमेटी ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में उमा छेत्री को शामिल किया है। इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने ट्वीट करके दी है। 

उमा छेत्री ने खेले हैं सिर्फ चार T20I मैच

यास्तिका भाटिया के मुकाबले उमा छेत्री कम अनुभवी हैं। 22 साल की उमा ने टीम इंडिया के लिए इसी साल टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था और उन्होंने भारतीय टीम के लिए 4 ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 9 रन दर्ज हैं। दूसरी तरफ भाटिया ने टीम के लिए 19 T20I मैच खेले हैं, जिसमें 214 रन बनाए हैं। वैसे उमा का प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना मुश्किल है, क्योंकि टीम इंडिया के पास ऋचा घोष के रूप में विकेटकीपर मौजूद है। 

भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच पहला और दूसरा वनडे ब्रिसबेन के मैदान पर खेला जाएगा। तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 11 दिसंबर को पर्थ के मैदान पर होगा। तीनों ही वनडे मैच भारतीय समयानुसार 9.50 बजे से शुरू होंगे।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल 

  • पहला वनडे: 5 दिसंबर, ब्रिसबेन 
  • दूसरा वनडे: 8 दिसंबर, ब्रिसबेन  
  • तीसरा वनडे- 11 दिसंबर, पर्थ 

तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रिया पुनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, तितास साधु, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, साइमा ठाकोर, उमा छेत्री (विकेटकीपर)। 

यह भी पढ़ें: 

ICC ODI Rankings: नए शिखर पर ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, 80 स्थान ऊपर पहुंचा; शतक जड़कर मचाया था तहलका

बिना खेले ही अश्विन को हुआ फायदा, रवींद्र जडेजा को नुकसान; ICC टेस्ट रैंकिंग में फेरबदल

Latest Cricket News