यशस्वी जायसवाल से हुई ऐसी नादानी, अब ऐसे बुरे फंसे कि निकल ही नहीं पा रहे
यशस्वी जायसवाल और मिचेल स्टार्क के बीच पहले टेस्ट में ऐसी कहानुसनी हुई कि इसका खामियाजा अभी तक जायसवाल भुगत रहे हैं। स्टार्क अब जायसवाल को क्रीज पर टिकने ही नहीं दे रहे हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज अभी बराबरी पर है। साथ ही सीरीज के दौरान कुछ ऐसे पल भी आ रहे हैं, जो रोमांच भरते हैं। जहां इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए कुछ युवा खिलाड़ी खेल रहे हैं, वहीं अनुभवी प्लेयर्स भी अपनी छाप छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। पहले ही मैच में भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी मिचेल स्टार्क आमने सामने आ गए थे। इसे जायसवाल की नादानी ही कहेंगे कि वे स्टार्क जैसे बड़े खिलाड़ी से भिड़ गए। इसके बाद अब तक इसका खामियाजा भुगत रहे हैं। स्टार्क ने जायसवाल को ऐसा जकड़ा कि अभी तक वे इससे निकल ही नहीं पा रहे हैं।
जायसवाल ने पहले ही टेस्ट में स्टार्क पर किया था कमेंट
दरअसल जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया तो पहली पारी में तो जायसवाल शून्य पर आउट हो गए थे। लेकिन दूसरी पारी में जायसवाल का बला चला और खूब चला। उन्होंने मुश्किल हालात में 161 रनों की धमाकेदार पारी खेली। जब बल्लेबाज रन बना रहा होता है तो कभी कभी कुछ ज्यादा ही उत्साह में आ जाता है। ऐसा ही जायसवाल के साथ भी हुआ। इसी जोश में जायसवाल ने स्टार्क की एक बॉल को काफी स्लो बोल दिया था। किसी तेज गेंदबाज से कहा जाए कि गेंद काफी धीमी है, तो ये बात उसके दिल पर जाकर लगती है। ऐसा ही शायद स्टार्क के भी साथ हुआ।
जायसवाल के पीछे ही पड़े हुए हैं स्टार्क
मिचेल स्टार्क ने शायद उसी वक्त ठान लिया था कि अब जायसवाल को वे अपनी गेंदबाज दिखाएंगे। हुआ भी ऐसा ही। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में स्टार्क ने जायसवाल को आउट कर दिया। ये डे नाइट टेस्ट था और जायसवाल स्टार्क की पहली ही बॉल पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद भी स्टार्क को चैन नहीं मिला। तीसरे टेस्ट की पहली पारी में फिर से स्टार्क ने ही जायसवाल को आउट किया। इस मैच में दो बॉल पर चार ही रन बना पाए थे। यानी स्टार्क की पहली बॉल पर जायसवाल ने चौका लगाकर उन पर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन अगली ही बॉल पर स्टार्क ने उन्हें चारों खाने चित्त कर दिया।
एक शतक के बाद खामोश है जायसवाल का बल्ला
जायसवाल उस 161 रन की पारी के बाद से लेकर अब तक एक भी बार बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। उम्मीद की जा रही थी कि जायसवाल अब ऑस्ट्रेलिया की कंडीशन को अच्छी तरह से समझ गए होंगे और आने वाले दिनों में बड़ी पारी खेलने में कामयाब होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। हालांकि अभी भी काफी सीरीज बची हुई है, उसमें देखना होगा कि जब जायसवाल और मिचेल स्टार्क आमने सामने आएंगे तो क्या कुछ होता है।
यह भी पढ़ें
टीम इंडिया की हार से बचने की एक ही उम्मीद, बाकी 2 दिन कैसा रहेगा ब्रिस्बेन का मौसम
ऋषभ पंत के साथ पहली बार घटी से घटना, बैक टू बैक पारियों में देखना पड़ा ये दिन