Yashasvi Jaiswal Test Career: यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन किया है और लेकिन उनकी दमदार पारियों के बाद भी टीम इंडिया को जीत नसीब नहीं हुई है। भारतीय टीम को मैच में 184 रनों से हार झेलनी पड़ी और इसी के साथ टीम सीरीज में 1-2 से पीछे हो गई। जायसवाल ने चौथे टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए, लेकिन वह दोनों बार अपना शतक पूरा नहीं कर सके।
जायसवाल ने की बेहतरीन बल्लेबाजी
यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया के लिए पहली पारी में 82 रन बनाए थे। तब वह रन आउट हो गए और शतक नहीं बना पाए थे। इसके बाद दूसरी पारी में भी वह एक छोर पर टिके रहे, लेकिन उन्हें दूसरे बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने कुल 155 रन बनाए, जिसमें से 84 रन जायसवाल के बल्ले से निकले। बाकी के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और बड़ी पारियां नहीं खेल पाए। दूसरी पारी में जायसवाल का विकेट पैट कमिंस ने हासिल किया था।
60 साल बाद किसी विदेशी बल्लेबाज ने किया कमाल
दोनों पारियों में ही अर्धशतक लगाते ही यशस्वी जायसवाल ने कमाल कर दिया है। वह तीसरे ऐसे विदेशी प्लेयर बन गए हैं, जिन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 80 प्लस रन बनाए हैं। उनके पहले हनीफ मोहम्मद ( साल 1964) और हर्बर्ट सटक्लिफ (साल 1925) ने मेलबर्न के मैदान पर टेस्ट मैच में की दोनों पारियों में 80 प्लस स्कोर बनाया था। अब जायसवाल ने 60 साल बाद मोहम्मद हनीफ जैसा कारनामा दोहराया है।
शानदार फॉर्म में हैं यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। साल 2024 में उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाई और टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे। उन्होंने टीम इंडिया के लिए साल 2024 में कुल 1478 टेस्ट रन बनाए, जिसमें तीन शतक और 9 अर्धशतक शामिल रहे। वह टीम इंडिया के लिए अभी तक कुल 18 टेस्ट और 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में हिस्सा ले चुके हैं। 23 साल के जायसवाल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हैं। वह तेजी के साथ रन बनाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर वह क्रीज पर टिक कर बैटिंग भी कर सकते हैं। ऐसा उन्होंने चौथे टेस्ट में दिखाया है।
यह भी पढ़ें:
हार के बाद भी बुमराह ने रचा इतिहास, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऐसा करने वाले पहले तेज गेंदबाज
IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज का ये रहा पूरा शेड्यूल, जल्द होगा टीम का ऐलान
Latest Cricket News