आईपीएल 2023 के 42वें मुकाबले में नतीजा कुछ भी रहा हो, टीम कोई भी जीती हो लेकिन 21 वर्ष के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने सभी क्रिकेट फैंस का दिल जरूरत जीत लिया। सिर्फ अपनी टीम ही नहीं विपक्षी टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी मैच के बाद उनकी जमकर तारीफ की। यशस्वी ने 62 गेंदों पर 124 रनों की धुआंधार पारी खेली और अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ दिया। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते आए इस बल्लेबाज ने अब आईपीएल में भी अपनी छाप छोड़ दी है। इस शानदार पारी में इस यशस्वी बल्लेबाज ने ब्रेंडन मैकुल्लम और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया।
यशस्वी जायसवाल ने 124 रनों की अपनी इस पारी में 16 चौके और 8 छक्के समेत कुल 24 बाउंड्री लगाईं। आईपीएल इतिहास की एक पारी में क्रिस गेल की सर्वाधिक 30 बाउंड्री की बाद यह दूसरी सबसे ज्यादा हैं। यानी यशस्वी ने मैकुल्लम और डी विलियर्स की 23-23 बाउंड्री के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। मैकुल्लम ने 2008 में और एबीडी ने 2015 में यह कारनामा किया था। अब इस दशक में यशस्वी जायसवाल ने इन दोनों दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
Image Source : ptiYashasvi Jaiswal
IPL मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले बल्लेबाज - 30 - क्रिस गेल v पुणे वॉरियर्स (2013)
- 24 - यशस्वी जायसवाल v मुंबई इंडियंस (2023)*
- 23 - ब्रेंडन मैकुल्लम v आरसीबी (2008)
- 23 - एबी डी विलियर्स v मुंबई इंडियंस (2015)
Image Source : ptiYashasvi Jaiswal
रोहित शर्मा ने भी की जमकर तारीफ
युवा यशस्वी की शानदार पारी के बाद विपक्षी टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी खुश नजर आए। उन्होंने मैच के बाद इस खिलाड़ी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि, मैंने उन्हें पिछले साल भी देखा था। इस साल वह अपने खेल को एक नए लेवल पर ले जा चुके हैं। मैंने उनसे पूछा कि इतनी ताकत कहां से ला रहे हैं। तो उन्होंने बताया कि वह अपना ज्यादातर समय जिम में बिताते हैं। वह गेंद को काफी अच्छे तरह से टाइम कर रहे हैं। उनके लिए, भारतीय क्रिकेट के लिए और राजस्थान रॉयल्स के लिए यह काफी अच्छी और सुखद बात है।
यह भी पढ़ें:-
Latest Cricket News