A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 वर्ल्ड कप में पहली बार खेलेंगे ये 6 भारतीय प्लेयर्स, सेलेक्टर्स ने अचानक खोल दी किस्मत

T20 वर्ल्ड कप में पहली बार खेलेंगे ये 6 भारतीय प्लेयर्स, सेलेक्टर्स ने अचानक खोल दी किस्मत

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में 15 प्लेयर्स को मौका मिला है। टीम में 6 प्लेयर्स ऐसे हैं, जो पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखाई देंगे।

shivam dube, yashasvi jaiswal, sanju samson- India TV Hindi Image Source : GETTY shivam dube, yashasvi jaiswal, sanju samson

Indian Team For T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम का कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया है। टीम में युवा और अनुभवी प्लेयर्स को मौका मिला है। भारतीय स्क्वाड में 6 ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखाई देंगे। ये प्लेयर्स अच्छी लय में हैं और चंद गेंदों में मैच का रुख बदल सकते हैं। 

1. यशस्वी जायसवाल 

यशस्वी जायसवाल पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वह विस्फोटक बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं। वह पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखाई देंगे। एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम का जायसवाल हिस्सा रहे हैं। 

2. संजू सैमसन

संजू सैमसन ने आईपीएल 2024 में दमदार प्रदर्शन किया है और अपने दम पर राजस्थान रॉयल्स की टीम को कई मैच जिताए हैं। उन्होंने मौजूदा सीजन में 378 रन बनाए हैं और शानदार प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें टीम इंडिया में चुना गया है। वह पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखाई देंगे। संजू ने भारतीय टीम के लिए अभी तक 25 T20I मैचों में 374 रन बनाए हैं, जिसमें 77 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। 

3. शिवम दुबे

शिवम दुबे ने आईपीएल 2024 में अच्छा खेल दिखाया है। मौजूदा सीजन में उन्होंने अभी तक 350 रन बनाए हैं। वह मिडिल ओवर्स में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हैं। उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकें। वह भी पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखाई देंगे। 

4. युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में जगह मिली थी, लेकिन वह एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। लेकिन इस बार वह बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं। आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 13 विकेट अपने नाम किए हैं। टी20 वर्ल्ड कप में वह प्लेइंग इलेवन में खेलने के बड़े दावेदार हैं। 

5. मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज ने भारतीय टीम के लिए साल 2017 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। लेकिन वह टी20 वर्ल्ड कप 2021 और 2022 में नहीं खेल पाए थे। लेकिन इस बार सेलेक्टर्स ने उन पर भरोसा जताया है और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम में मौका मिला है। वह पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखाई देंगे। 

6. कुलदीप यादव

कुलदीप यादव ने भारतीय टीम के लिए 35 T20I मैचों में 59 विकेट अपने नाम किए हैं और उनके स्पिन के जादू से बच पाना आसान नहीं है। वह काफी किफायती भी साबित होते हैं। उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जिससे विरोधी बल्लेबाजों को ध्वस्त कर सकें। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जगह मिली है और वह पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखाई देंगे। 

यह भी पढ़ें: 

T20 World Cup 2024: टीम का किया गया ऐलान, इंग्लैंड के 15 खिलाड़ियों को मिली जगह

T20 World Cup: 17 महीने बाद टीम इंडिया में हुई इस खिलाड़ी की वापसी, सीधा टी20 वर्ल्ड कप में मिला मौका

Latest Cricket News