Yashasvi Jaiswal Record Break By Ayush Mhatre: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। वहीं भारत में घरेलू क्रिकेट में विजय हजारे ट्रॉफी खेली जा रही है। इस टूर्नामेंट में नागालैंड और मुंबई के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला गया, जिसमें मुंबई की टीम ने 189 रनों से जीत हासिल की है। मुंबई के लिए 17 साल के आयुष म्हात्रे ने कमाल का प्रदर्शन किया है और दमदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है और मुंबई को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।
आयुष म्हात्रे ने बनाए 181 रन
आयुष म्हात्रे ने नागालैंड के खिलाफ 117 गेंदों में 181 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और 11 छक्के लगाए। उनकी पारी की वजह से टीम 400 प्लस रनों का स्कोर बनाने में सफल रही। उनके आगे नागालैंड के गेंदबाज टिक पाए और उन्होंने ऐसी बल्लेबाजी की, जिसके बाद विरोधी गेंदबाजों ने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं।
जायसवाल को कर दिया पीछे
आयुष म्हात्रे अभी सिर्फ 17 साल और 168 दिन के हैं और वह लिस्ट-ए क्रिकेट में 150 प्लस रनों की पारी खेलने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है और स्टार खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जायसवाल ने साल 2019 में झारखंड के खिलाफ लिस्ट-ए क्रिकेट में 150 प्लस स्कोर का स्कोर बनाया था। तब उनकी उम्र 17 साल 291 दिन थी। लेकिन अब आयुष ने जायसवाल को पीछे कर दिया है।
लिस्ट-ए मैच में 150+ स्कोर बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज:
- आयुष म्हात्रे (मुंबई)- 17 वर्ष 168 दिन
- यशस्वी जयसवाल (मुंबई)- 17 वर्ष 291 दिन
- रॉबिन उथप्पा (कर्नाटक)- 19 वर्ष 63 दिन
- टॉम पर्स्ट (हैम्पशायर)- 19 वर्ष 136 दिन
शार्दुल ठाकुर ने किया ऑलराउंड प्रदर्शन
आयुष म्हात्रे के अलावा मुंबई के लिए शार्दुल ठाकुर, अंगकृष रघुवंशी और सिद्देश लाड ने भी दमदार प्रदर्शन किया। शार्दुल ने सिर्फ 28 गेंदों में ही 73 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। इन प्लेयर्स की दमदार बल्लेबाजी की वजह से मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए कुल 403 रन बनाए थे। इसके बाद नागालैंड की टीम 214 रनों पर सिमट गई थी। नागालैंड के लिए जगदीशा सुचिथ ने 86 रन बनाए, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। मुंबई के लिए शार्दुल ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया और दो विकेट हासिल किए और इस तरह से मुंबई की टीम ने 189 रनों से मुकाबला जीत लिया।
यह भी पढ़ें:
भारत ने सिडनी के मैदान पर जीता है सिर्फ एक टेस्ट मैच, 46 साल पहले किया था बड़ा कारनामा
इस गेंदबाज ने फेंकी एक बॉल और हो गए 15 रन, आखिर कैसे संभव हुआ ये करिश्मा
Latest Cricket News