Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने भारतीय टीम के लिए साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया और वह टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी उन्होंने अपने बल्लेबाजी का दम दिखाया। पहले टेस्ट में जायसवाल ने 161 रनों की पारी खेली थी और टीम इंडिया को जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। मौजूदा BGT में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने कुल 391 रन बनाए। लेकिन फिर भी टीम इंडिया को सीरीज 3-1 से गंवानी पड़ी। अब जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।
ऑस्ट्रेलिया में बहुत कुछ सीखा: जायसवाल
यशस्वी जायसवाल ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा कि मैंने ऑस्ट्रेलिया में बहुत कुछ सीखा। दुर्भाग्य से, रिजल्ट वह नहीं था, जिसकी हमें उम्मीद थी लेकिन हम और मजबूत होकर लौटेंगे। आपका सपोर्ट ही सब कुछ है। भारत रविवार को सिडनी में पांचवां और अंतिम टेस्ट छह विकेट से हारने के बाद एक दशक में पहली बार ट्रॉफी बरकरार रखने में विफल रहा।
साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में बनाए थे 1400 से ज्यादा रन
यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया के लिए साल 2024 में 15 टेस्ट मैचों में कुल 1478 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और 9 अर्धशतक शामिल थे। वह साल 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल का खेल दिखाया और दो दोहरे शतक लगाए थे।
सुनील गावस्कर ने की तारीफ
इस हार ने भारत की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को भी तोड़ दिया। अब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। भारत की हार ने फैंस को निराश किया है लेकिन दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने जायसवाल और नितीश कुमार रेड्डी जैसी युवा प्रतिभाओं का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि वे भारत और खुद के लिए नाम कमाने के भूखे हैं। आपको ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो अपने विकेट की अहमियत को जान सकें और उसे सेव रख सकें।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
फॉलोऑन के बाद पाकिस्तान का बड़ा करिश्मा, शान मसूद की पारी से 123 साल पुराना रिकॉर्ड किया चकनाचूर
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित-विराट ने बनाए इतने रन, कोहली के नाम दर्ज नहीं है सेंचुरी
Latest Cricket News