भारतीय टीम 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज करेगी जिसमें उन्हें मेजबान टीम के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेलना है। टीम इंडिया के लिए ये टेस्ट सीरीज काफी अहम है क्योंकि उन्हें घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था, जिससे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में जगह बनाने की राह अब काफी मुश्किल भरी हो गई है। ऐसे टीम इंडिया को इस सीरीज में काफी बेहतर खेल दिखाना होगा, जिसमें ओपनिंग बल्लेबाजों की भूमिका काफी अहम हो जाती है।
टीम इंडिया के लिए साल 2024 में टेस्ट में बाएं हाथ के युवा ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का काफी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उनसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में भी बल्ले से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है, हालांकि वहां कि पिचों पर जायसवाल के लिए ऑस्ट्रेलियाई पेट अटैक का सामना करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं रहने वाला है।
जायसवाल रच सकते पर्थ टेस्ट में इतिहास
यशस्वी जायसवाल के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज बल्ले से कोई खास अच्छी नहीं रही थी जिसमें वह एक भी शतकीय पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पाए। जायसवाल अब तक अपने टेस्ट करियर में 14 मैचों में 56 के बेहतरीन औसत से 1407 रन बना चुके हैं, जिसमें तीन शतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं। वहीं साल 2024 भी यशस्वी के लिए काफी बेहतरीन रहा है, जिसमें उन्होंने टेस्ट में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सभी को काफी प्रभावित भी किया है। यशस्वी के बल्ले से साल 2024 में अब तक टेस्ट क्रिकेट में 32 छक्के देखने को मिले हैं, जिसमें यदि वह पर्थ टेस्ट में 2 छक्के और लगाने में कामयाब होते हैं तो वह न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम का रिकॉर्ड तोड़कर नया विश्व कीर्तिमान बना देंगे। अभी टेस्ट में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड मैकुलम के नाम पर है जिन्होंने साल 2014 में कुल 33 छक्के लगाए थे ऐसे में जायसवाल को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए सिर्फ 2 छक्के और लगाने हैं।
टेस्ट क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
ब्रैंडन मैकुलम - 33 छक्के (साल 2014)
यशस्वी जायसवाल - 32 छक्के (साल 2024)
बेन स्टोक्स - 26 छक्के (साल 2022)
एडम गिलक्रिस्ट - 22 छक्के (साल 2005)
ये भी पढ़ें
पर्थ टेस्ट से पहले बुमराह ने शमी को लेकर दिया बयान, बताया दौरे पर टीम से जुड़ेंगे या नहीं
विराट कोहली के पास गोल्डन चांस, अब तक 3 भारतीय बल्लेबाज ही कर सके हैं ये करिश्मा
Latest Cricket News