A
Hindi News खेल क्रिकेट ICC टेस्ट रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल ने मारी लंबी छलांग, दोहरे शतक के कारण इस स्थान पर पहुंचे

ICC टेस्ट रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल ने मारी लंबी छलांग, दोहरे शतक के कारण इस स्थान पर पहुंचे

ICC Test Ranking: भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था।

Yashasvi Jaiswal- India TV Hindi Image Source : GETTY यशस्वी जायसवाल

Yashasvi Jaiswal ICC Test Rankings: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दो मैचों के बाद आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग जारी की है। जहां टीम इंडिया के स्टार युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को बड़ा फायदा हुआ है। जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया की जीत में एक अहम भुमिका निभाई, जिसका फल उन्हें आईसीसी की रैंकिंग में देखने को मिला है। जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान दोहरा शतक लगाया था। उन्होंने यह पारी काफी मुश्किल स्थिति में खेली और उस दौरान टीम इंडिया का कोई भी अन्य बल्लेबाज 35 रन के स्कोर तक को पार नहीं कर सका।

इस स्थान पर पहुंचे जायसवाल

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने 290 गेंदों पर 209 रनों की पारी खेली थी। जिसके कारण टीम इंडिया ने 396 रन का स्कोर खड़ा किया था। अब जायसवाल ने बल्लेबाजों के लिए आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भी लंबी छलांग लगाई है। जिसमें उनके दोहरे शतक का सबसे बड़ा रोल रहा है। उन्होंने 37 स्थानों की छलांग लगाई और अब वे 29वें स्थान पर आ गए है। इससे पहले जायसवाल टेस्ट रैंकिंग में 66वें स्थान पर थे। जायसवाल 632 रेटिंग अंकों के साथ इस नंबर पर मौजूद हैं।

कैसा रहा टेस्ट करियर

जायसवाल ने भारत के लिए अभी सिर्फ 6 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन उन्होंने इस दौरान काफी शानदरा प्रदर्शन किया है। जायसवाल ने भारत के लिए इन 6 मैचों की 11 पारियों में 57.90 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 637 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक, एक दोहरा शतक और 4 अर्शशतक जड़े हैं। इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज के दौरान जायसवाल ने दो मैचों में कुल 321 रन बनाए हैं और इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट टॉप पर हैं। वहीं उनका औसत भी 80.25 का है। जायसवाल अपने इस फॉर्म को अगले मुकाबले में भी बरकरार रखना चाहेंगे। टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ अगला टेस्ट मैच 15 फरवरी को खेलना है। 

यह भी पढ़ें

ICC टेस्ट रैंकिंग में बड़ा बदलाव, बुमराह बने दुनिया के नए नंबर-1 गेंदबाज, अश्विन को पछाड़ा

PSL 9 से पहले हुआ बड़ा साइबर अटैक, टिकट की बिक्र पर लगी रोक

Latest Cricket News