यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू के साथ आईसीसी रैंकिंग में मचाया तहलका, दिग्गजों को एक झटके में पछाड़ा
Yashasvi Jaiswal : यशस्वी जायसवाल ने अभी टेस्ट डेब्यू किया है, लेकिन इस बीच उन्होंने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में धमाकेदार एंट्री की है।
Yashasvi Jaiswal ICC Rankings : यशस्वी जायसवाल ने अभी अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया ही है, लेकिन वे अंतरराष्ट्रीय फलक पर छा से गए हैं। आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए कमाल की बल्लेबाजी के बाद उन्हें टेस्ट टीम इंडिया में शामिल किया गया और पहले ही मैच में शानदार शतक लगाकर वे सभी की नजरों में आ गए। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले मैच के बाद और दूसरे मैच से पहले आईसीसी की ओर से नई टेस्ट रैंकिंग जारी की गई है। उसमें भी यशस्वी जायसवाल ने एक तरह से तहलका सा मचा दिया है। उन्होंने एक ही मैच के बाद दुनियाभर के दिग्गज प्लेयर्स को पीछे छोड़ दिया है।
आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल की शानदार एंट्री
आईसीसी की ओर से जो नई टेस्ट रैंकिंग जारी की है, उसमें यशस्वी जायसवाल ने सीधे 73वें नंबर पर एंट्री की है। उनकी रेंटिंग की बात की जाए तो वे 420 की रेटिंग लेकर इसमें शामिल हुए हैं। रविचंद्रन अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ी के अलावा पाकिस्तान के सलमान आगा भी उनसे बाद की रैंकिंग में आते हैं। जहां एक ओर यशस्वी जायसवाल ने शानदार तरीके से आईसीसी रैंकिंग में आगाज किया है, वहीं टीम से बाहर हुए चेतेश्वर पुजारा को रैंकिंग में नुकसान हुआ है। चेतेश्वर पुजारा अब 29वें नंबर पर पहुंच गए हैं, उन्हें तीन स्थानों का नुकसान इस बार की रैंकिंग में झेलना पड़ा है। अजिंक्य रहाणे भले अभी भी टेस्ट टीम इंडिया में खेल रहे हों और उपकप्तान बन गए हों, लेकिन पहेल टेस्ट में उनका बल्ला नहीं चला, इसलिए उन्हें छह स्थानों का नुकसान हुआ है। वे अब 574 की रेटिंग के साथ 41वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं चेतेश्वर पुजारा की जगह नंबर तीन पर खेलने वाले शुभमन गिल को भी दो स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है। वे अब 506 की रेटिंग के साथ 53वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
दूसरे टेस्ट मुकाबले में होगी यशस्वी जायसवाल की परीक्षा
इस बीच यशस्वी जायसवाल की असल परीक्षा तो अब दूसरे मुकाबले में होगी। पहले मैच में टीम इंडिया ने केवल एक ही ओवर की बल्लेबाजी की और उसमें कमाल का खेल दिखाया, लेकिन इसके बाद दूसरी पारी आई ही नहीं, जिससे पता चलता कि वे कैसी बल्लेबाजी कर रहे हैं। लेकिन अब दूसरे मैच में पिच दूसरी होगी और हो सकता है कि गेंदबाजी में भी कुछ बदलाव नजर आए। इतना ही नहीं, इस बार जब यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे तो वेस्टइंडीज के गेंदबाज भी उनके लिए कुछ न कुछ स्पेशल तैयारी करके आएंगे। ऐसे में दूसरे मैच के दौरान ही पता चलेगा कि वे आने वाले वक्त में कैसा प्रदर्शन करने में कायमाब होते हैं।