यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट डेब्यू में जड़ा शतक, इस खास क्लब में की एंट्री
यशस्वी जायसवाल ने डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद इंटरनेशनल डेब्यू में शतक लगाकर अपनी छाप छोड़ दी है।
यशस्वी जायसवाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करते हुए अपने पहले मैच से ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है। आईपीएल और डोमेस्टिक सर्किट में कमाल का प्रदर्शन करने वाले इस बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया और पहली पारी में ही शतक ठोक दिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 21 वर्षीय यशस्वी ने शतक जड़ा। वह भारत के लिए टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले 17वें भारतीय खिलाड़ी बन गए। उन्होंने वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ियों की एलीट लिस्ट में अपना नाम जोड़ा।
यशस्वी जायसवाल ने 215 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इस पारी में उन्होंने 11 चौके लगाए। शतक लगाने के बाद उनका सेलिब्रेशन देखने लायक था। कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी हौसलाअफजाई करते हुए उन्हें गले भी लगाया। ड्रेसिंग रूम से कोच राहुल द्रविड़ समेत सभी अन्य खिलाड़ियों ने यशस्वी का अभिवादन किया। उन्होंने अपनी इस पारी से दिखा दिया कि वह सिर्फ टी20 में तेजतर्रार नहीं बल्कि टेस्ट में सूझबूझ से भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। वह भारत के लिए टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले तीसरे ओपनर भी बने हैं। उनसे पहले शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने ऐसा किया था।
- लाला अमरनाथ (बनाम इंग्लैंड 1933)
- दीपक शोधन (बनाम पाकिस्तान 1952)
- अर्जन कृपाल सिंह (बनाम न्यूजीलैंड 1955)
- अब्बास अली बेग (बनाम इंग्लैंड 1959)
- हनुमंत सिंह (बनाम इंग्लैंड 1964)
- गुंडप्पा विश्वनाथ (बनाम आस्ट्रेलिया 1969)
- सुरिंदर अमरनाथ (बनाम न्यूजीलैंड 1976)
- मोहम्मद अजहरूद्दीन (बनाम इंग्लैंड 1984)
- प्रवीण आमरे (बनाम दक्षिण अफ्रीका 1992)
- सौरव गांगुली (बनाम इंग्लैंड 1996)
- वीरेंद्र सहवाग (बनाम दक्षिण अफ्रीका 2001)
- सुरेश रैना (बनाम श्रीलंका 2010)
- शिखर धवन (बनाम आस्ट्रेलिया 2013)
- रोहित शर्मा(बनाम वेस्टइंडीज 2013)
- पृथ्वी शॉ (बनाम वेस्टइंडीज 2018)
- श्रेयस अय्यर (बनाम न्यूजीलैंड 2021)
- यशस्वी जायसवा (बनाम वेस्टइंडीज 2023*)
क्या है इस मैच का हाल?
इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनके इस फैसले को गलत साबित कर दिया। रविचंद्रन अश्विन के पांच, रवींद्र जडेजा के 3 और शार्दुल ठाकुर व मोहम्मद सिराज के 1-1 विकेट की बदौलत टीम इंडिया मेजबान टीम को 64.3 ओवर में महज 150 रन पर समेटने में कामयाब रही थी। जवाब में भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने 220 से ऊपर रन जोड़ लिए हैं। बिना विकेट खोए भारत की लीड बढ़ती जा रही है। देखना होगा कितनी रफ्तार से टीम इंडिया के बल्लेबाज अब अधिक से अधिक लीड लेते हैं और मैच पर मजबूत पकड़ बनाते हैं।