यशस्वी जायसवाल ने IPL में 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर रचा इतिहास, विराट कोहली भी नहीं कर पाए ऐसा
Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली। राजस्थान को जीत दिलाते ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
Yashavi Jaiswal IPL 2023 Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स ने शानदार अंदाज में पंजाब किंग्स को 4 विकेट से शिकस्त दी। इस मैच में राजस्थान के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए, जिसके जबाव में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 189 रन बनाकर मैच जीत लिया। राजस्थान के लिए इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने मैच में आतिशी बल्लेबाजी की, जिसकी वजह से राजस्थान की टीम मुकाबला जीतने में सफल रही। मैच में उन्होंने 15 साल पुराना एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।
यशस्वी ने किया कमाल
पंजाब किंग्स के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने 36 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें 8 चौके शामिल थे। इसी के साथ उन्होंने आईपीएल में इतिहास रच दिया। जायसवाल बहुत ही बेहतहरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया है। आईपीएल 2023 राजस्थान रॉयल्स के लिए वह बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं। उन्होंने आईपीएल 2023 के 14 मैचों में 48 की औसत से 625 रन बनाए हैं, जिसमें पांच अर्धशतक और एक शतक शामिल है। इसी के साथ वह आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं।
15 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त
शॉन मॉर्श ने IPL 2008 में किंग्स XI पंजाब के लिए खेलते हुए 616 रन ठोक दिए थे। अब यशस्वी जायसवाल ने उनका 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं, अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का पिछला रिकॉर्ड ईशान किशन के नाम था। उन्होंने साल 2020 में 516 रन बनाए थे। लेकिन अब यशस्वी ने इन सभी को प्लेयर्स को पीछे छोड़ दिया है।
IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी:
1. यशस्वी जायसवाल- 625 रन, साल 2023
2. शॉन मार्श- 616 रन, साल 2008
3. ईशान किशन- 516 रन, साल 2020
4. सूर्यकुमार यादव- 512 रन, साल 2018
5. सूर्यकुमार यादव- 480 रन, साल 2020
6. देवदत्त पड्डीकल- 473 रन, साल 2021
राजस्थान ने जीता मैच
पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 187 रनों का टारगेट दिया, जिसे राजस्थान की टीम ने आसानी से चेस कर लिया। राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने 50 रन, देवदत्त पड्डीकल ने 51 रन, शिमरोन हेटमायर ने 46 रन बनाए। इन खिलाड़ियों की वजह से ही राजस्थान की टीम मैच जीतने में सफल हो पाई।