रणजी ट्रॉफी 2021-22 में चौथे दिन दिल्ली के बल्लेबाज यश धुल ने तमिलनाडु के खिलाफ दूसरी पारी में शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया है। इस मैच में धुल के बल्ले से निकला ये दूसरा शतक है। धुल ने पहली पारी में 113 रनों की पारी खेली थी। डेब्यू फर्स्ट क्लास मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने के साथ ही धुल दिग्गजों के क्लब में शामिल हो गए हैं।
यश धुल रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये कारनामा नरी कांट्रेक्टर (152 & 102*) ने 1952/53 में गुजरात की ओर से जबकि विराग अवाते (126 & 112) ने 2012/13 में महाराष्ट्र की ओर से किया था। यही नहीं, यश धुल दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी के एक मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले 7वें खिलाड़ी हैं।
रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए मैच की दोनों पारी में शतक लगाने वाले बल्लेबाज
- मंसूर अली खान पटौदी
- सुरिंदर खन्ना
- मदन लाल
- अजय शर्मा
- रमन लांबा
- ऋषभ पंत
- यश धुल
यश धुल ने अपनी कप्तानी में इसी साल भारत को U19 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनाया था। इसके बाद यश धुल ने घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन आगाज करते हुए अपने डेब्यू मैच बेहतरीन शतक जड़ा। धुल ने तमिलनाडु के खिलाफ पहली पारी में महज 136 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
Latest Cricket News