कप्तान सूर्या ने नहीं दिखाया तरस, पूरी T20 सीरीज बेंच पर बैठे रहे 3 प्लेयर्स; नहीं मिला एक मौका
भारतीय टीम में तीन खिलाड़ी ऐसे हैं, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में एक भी मैच नहीं खेल पाए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इन प्लेयर्स को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी।
India vs South Africa T20 Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच खेला जा रहा है। जो सीरीज का आखिरी मैच है। इस मैच के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में रमनदीप सिंह को भारत की तरफ से डेब्यू करने का मौका मिला था। वहीं यश दयाल, जितेश शर्मा, विजय कुमार वैशाक को पूरी टी20 सीरीज में एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है। जबकि ये प्लेयर्स अच्छी फॉर्म में चल रहे थे।
1. यश दयाल
यश दयाल ने आरसीबी की टीम के लिए आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया और वह अपने खेल से सभी का दिल जीतने में सफल रहे थे। गुजरे सीजन उन्होंने आरसीबी के लिए 15 विकेट हासिल किए। इससे पहले वह गुजरात टाइटंस के लिए खेलते थे, लेकिन आईपीएल 2023 में केकेआर के खिलाफ एक मैच में रिंकू सिंह ने एक ओवर में उन्हें पांच छक्के लगाए थे। इसके बाद वह काफी निराश हो गए और उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया था। फिर उन्हें आरसीबी ने खरीद लिया और उन्होंने दमदार वापसी की। घरेलू क्रिकेट में अच्छा खेल दिखाया। इसी वजह से उन्हें टेस्ट टीम में भी जगह मिली थी। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में वह बेंच पर बैठे रहे और उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पाया।
2. जितेश शर्मा
जितेश शर्मा ने भारतीय टीम के लिए साल 2023 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने टीम के लिए 9 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 100 रन बनाए। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्हें एक भी मौका नहीं मिल पाया, क्योंकि दूसरे विकेटकीपर संजू सैमसन अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। संजू ने पहले मैच में ही बेहतरीन शतक लगाया था और टीम में अपनी जगह पक्की कर ली थी। चारों मैच में वह ही टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर के तौर पर उतरे हैं। इसी वजह से जितेश को चांस नहीं मिल पाया। जितेश ने अभी तक 47 लिस्ट-ए मैचों में 1350 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं।
3. विजय कुमार वैशाक
27 साल के विजय कुमार वैशाक साल 2023 से आईपीएल में आरसीबी की टीम के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 11 मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके बाद घरेलू क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा है। उन्होंने अभी तक 21 लिस्ट-ए मैचों में 34 विकेट और 26 फर्स्ट क्लास मैचों में 103 विकेट हासिल किए हैं। लेकिन फिर भी इस खिलाड़ी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पूरी टी20 सीरीज के किसी मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पाया है।