WTC Points Table: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले देख लीजिए अंक तालिका, टीम इंडिया के पास टॉपर बनने का मौका
भारतीय टीम भले ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में इस वक्त दूसरे नंबर पर चली गई हो, लेकिन उसके पास पहले नंबर पर आने का शानदार मौका है।
ICC World Test Championship Points Table: आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में एक बार फिर से बदलाव देखने के लिए मिल सकता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज इसी के तहत खेली जाएगी। भारतीय टीम लगातार टॉप पर बनी हुई थी, लेकिन न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद उसे नीचे जाना पड़ा है। इस बीच अब भारत के पास एक और मौका होगा कि वो अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुंचे। लेकिन वहां तक पहुंचने का रास्ता बहुत कठिन है। इससे पहले कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू हो, आपको ये जरूर जानना चाहिए कि अभी डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल का हाल क्या है और अगर टीम इंडिया पर्थ टेस्ट जीत गई तो उसमें क्या बदलाव होगा।
डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर, टीम इंडिया दूसरे पर
अभी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका पर नजर डालें तो पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा है। टीम ने अब तक 12 मुकाबले खेले हैं, इसमें से 8 में उसे जीत मिली है, वहीं तीन में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच ड्रॉ रहा है। इस वक्त ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी 62.50 का है। वो पहले नंबर पर बनी हुई है। भारतीय टीम इस वक्त दूसरे नंबर पर चल रही है। भारत ने अब तक 14 टेस्ट खेलकर उसमें से आठ जीते हैं और पांच में हार मिली है। एक मैच ड्रॉ रहा है। भारत का पीसीटी इस वक्त 58.30 का है। हम आपको बताएंगे कि अगर टीम इंडिया जीती और ऑस्ट्रेलिया हारी को इसमें क्या बदलाव होगा, लेकिन इससे पहले आपको तीसरे और चौथे नंबर की टीम के बारे में जानना चाहिए।
श्रीलंका और न्यूजीलैंड का भी प्रदर्शन बेहतर
डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में इस वक्त श्रीलंका की टीम तीसरे नंबर पर है। उसने 9 मैच खेलकर उसमें से 5 जीते हैं और चार में हार मिली है। उसका पीसीटी इस वक्त 55.56 का है। न्यूजीलैंड की टीम अब चौथे नंबर पर पहुंच चुकी है। उसने 11 टेस्ट खेलकर 6 जीते हैं और पांच में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। उसका पीसीटी इस वक्त 54.55 का है। लगे हाथ आप साउथ अफ्रीका के बारे में भी जान ही लीजिए। साउथ अफ्रीका ने 8 टेस्ट खेलकर उसमें से 4 जीते हैं और तीन हारे हैं। एक मैच ड्रॉ हुआ है। टीम का पीसीटी 54.17 का है। ये सभी टीमें इस वक्त फाइनल में जाने की दावेदार हैं। लेकिन आगे खेल कैसा होगा, काफी कुछ उसी पर सारी चीजें निर्भर करेंगी।
ऑस्ट्रेलिया को हराकर टॉप पर पहुंच सकती है टीम इंडिया
अब जरा जानते हैं कि भारतीय टीम पहले नंबर पर कैसे पहुंचेगी। भारतीय टीम अगर ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में हरा देती है तो उसका पीसीटी बढ़कर अचानक से 61.11 का हो जाएगा, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम हारेगी तो उसका पीसीटी 57.69 का ही रह जाएगा। यानी इस तरह से ऑस्ट्रेलिया दूसरे और टीम इंडिया पहले नंबर पर पहुंच जाएगी। भारत के लिए यहां से आगे का रास्ता है तो काफी मुश्किल, लेकिन नामुमकिन नहीं। इसलिए उम्मीदें बनाए रखिए। हो सकता है कि टीम इंडिया पर्थ में अच्छा खेल दिखाकर सभी को चौंकाते हुए मैच अपने नाम करने में कामयाब हो जाए।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया का मजबूत किला है ये स्टेडियम, क्या टीम इंडिया भेद पाएगी चक्रव्यूह
अश्विन के नाम होगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, कुंबले के साथ ही ध्वस्त करेंगे वॉर्न और मैक्ग्रा का महाकीर्तिमान