A
Hindi News खेल क्रिकेट WTC 2025: केवल एक ही भारतीय खिलाड़ी खेल पाया पूरे मैच, रोहित शर्मा और विराट कोहली का ये रहा हाल

WTC 2025: केवल एक ही भारतीय खिलाड़ी खेल पाया पूरे मैच, रोहित शर्मा और विराट कोहली का ये रहा हाल

WTC: भारतीय ​क्रिकेट टीम ने इस विश्व टेव्ट चैंपिय​नशिप में कुल मिलाकर 19 मुकाबले खेले और यशस्वी जायसवाल अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सारे मैच खेले हैं।

team india- India TV Hindi Image Source : PTI भारतीय क्रिकेट टीम

World Test Championship 2025: वैसे तो अभी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के कुछ मैच बाकी हैं, लेकिन टीम इंडिया के लिए ये चक्र खत्म हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खत्म होने के साथ ही भारतीय टीम का सफर भी समाप्त हो गया है। ये पहली बार है, जब टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी के फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाई है। इस बीच इस चक्र में भारत का केवल एक ही खिलाड़ी ऐसा रहा, जिसने सारे के सारे मैच खेले हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली उसमें शामिल नहीं हैं। 

यशस्वी जायसवाल ने खेले इस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के सारे मुकाबले 

टीम इंडिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र में कुल 19 मुकाबले खेले हैं और सारे मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल हैं। उन्होंने कोई भी मैच मिस नहीं किया, ना ही कभी इंजर्ड हुए। ये एक अच्छी बात ही कही जा सकती है। ये बात इसलिए और भी खास हो जाती है, क्योंकि बाकी कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सका है। इसके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ​मोहम्मद सिराज आते हैं, जिन्होंने विश्व टेस्ट चैंपिय​नशिप 2023.25 में 17 मैच खेले, उन्होंने केवल दो ही मुकाबले मिस किए। 

रोहित शर्मा और विराट कोहली भी नहीं खेल पाए पूरे मुकाबले 

अब अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली की बात की जाए तो कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में कुल मिलाकर 17 मुकाबले ही खेले हैं। इसी सीरीज के दो मैच उनसे मिस हुए, जब पहला और आखिरी मैच में नहीं खेल पाए थे। वहीं विराट कोहली ने 14 मुकाबले इस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में खेले हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज मिस की थी। 

अगले चक्र में इंग्लैंड से होगा भारत का मुकाबला

भारत क लिए अब ये विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खत्म हो चुका है, जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया। अब जून में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल खेला जाएगा। इसके बाद अगला चक्र शुरू होगा, जहां भारतीय टीम का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। अब देखना होगा कि इस चक्र के बचे हुए मैचों में टीमें कैसा प्रदर्शन करती हैं और जब फाइनल खेला जाता है तो कौन सी टीम बाजी मारती है। 

यह भी पढ़ें 

रवि शास्त्री ने ऐसी बात कहकर मचा दी सनसनी, क्या BCCI से हो गई ये बड़ी भूल

हार्दिक पांड्या को बड़ा झटका! चैंपियंस ट्रॉफी से पहले BCCI ले सकती है बड़ा फैसला

Latest Cricket News