A
Hindi News खेल क्रिकेट WTC Points Table: गाबा टेस्ट ड्रॉ, टीम इंडिया इस नंबर पर पहुंची, आखिर कहां है ऑस्ट्रेलिया

WTC Points Table: गाबा टेस्ट ड्रॉ, टीम इंडिया इस नंबर पर पहुंची, आखिर कहां है ऑस्ट्रेलिया

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच ड्रॉ होने के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में बदला हुआ है। लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया में से कोई भी टीम पहले नंबर पर नहीं पहुंच पाई है।

indian cricket team- India TV Hindi Image Source : GETTY गाबा टेस्ट ड्रॉ, टीम इंडिया इस नंबर पर पहुंची

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच अब ड्रॉ हो गया है। वैसे तो मैच के आखिरी दिन दोनों टीमों ने काफी कोशिश की कि मैच का रिजल्ट निकाला जाए, लेकिन मौसम को कुछ और ही मंजूर था। जैसे ही टीम इंडिया की बल्लेबाजी आई तो भारतीय टीम केवल दो ही ओवर की बल्लेबाजी कर पाई। इसके बाद बारिश आ गई। उम्मीद थी कि बारिश रुकेगी तो मैच फिर से शुरू होगा, लेकिन घनघोर बारिश के कारण कुछ ही देर बाद मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया है। इस बीच अब आपको मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि इस मैच के बराबरी पर खत्म होने के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में क्या असर पड़ा है। खास तौर पर टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीम कहां पहुंची है। चलिए आपको पूरी अंक तालिका के बारे में बताते हैं। 

साउथ अफ्रीका की टीम अभी भी अंक तालिका में टॉप पर 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट के ड्रॉ होने से सबसे ज्यादा फायदा साउथ अफ्रीका को मिला है। क्योंकि ये टीम अभी भी पहले नंबर पर बनी हुई है। साउथ अफ्रीका की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पहले नंबर पर है। उसका पीसीटी अभी 63.33 का है। वहीं मैच के ड्रॉ होने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे नंबर पर बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी अभी 60.71 का है। वहीं बात अगर टीम इंडिया की करें तो भारतीय टीम का पीसीटी 57.29 का है। भारतीय टीम तीसरे नंबर पर है। उसके अभी भी डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जाने की पूरी पूरी संभावना है। इसी सीरीज के बचे हुए दो मैच काफी ज्यादा अहम होंगे, क्योंकि इसी से तय होगा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया में से कौन सी टीम फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की करती है। 

तीन टीमें अभी भी फाइनल की रेस में जिंदा

अभी की बात करें तो तीन टीमें खास तौ पर फाइनल की जंग लड़ रही हैं। साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया। साउथ अफ्रीका की टीम के दो टेस्ट बाकी हैं। टीम अपने घर पर पाकिस्तान से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। अगर साउथ अफ्रीका यहां से एक भी मैच जीतने में कामयाब होती है तो उसकी सीट फाइनल के लिए पक्की हो जाएगी। वहीं टीम इंडिया के दो मैच इसी सीरीज के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी हैं। वहीं बात अगर ऑस्ट्रेलिया की करें तो टीम भारत के खिलाफ दो मैच खेलने के बाद श्रीलंका से उसके घर जाकर दो और टेस्ट मैच खेलेगी। जो ऑस्ट्रेलिय के लिए काफी ज्यादा अहम होंगे। यानी यहां कोई भी टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल खेल सकती है। 

यह भी पढ़ें 

ऑस्ट्रेलियाई धरती पर जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, कोई भारतीय बॉलर नहीं कर पाया था ऐसा कारनामा

बुमराह-आकाश दीप ने बल्लेबाजी से किया बड़ा करिश्मा, किरण मोरे-जवागल श्रीनाथ के कमाल को छोड़ा पीछे

Latest Cricket News