WTC Points Table: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से केवल एक मैच जीतकर भी फाइनल में कर सकती है एंट्री
WTC Points Table: टीम इंडिया को अब ऑस्ट्रेलिया से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, लेकिन इससे पहले बाकी टीमें टेस्ट खेल रही हैं और डब्ल्यूटीसी के प्वाइंट्स टेबल में काफी बदलाव देखने के लिए मिल रहे हैं।
World Test Championship Points Table : भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को उसी की जमीन पर लगातार दो टेस्ट मैच हराने के बाद आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए कुछ कदम और आगे बढ़ दिए हैं। पहले टेस्ट में तो भारतीय टीम आसानी से जीती, लेकिन दूसरे मैच को जीतने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। चलिए फिर भी जीत तो जीत ही होती है। अब भारतीय टीम को श्रीलंका और उसके बाद न्यूजीलैंड से भिड़ना है, लेकिन इस सीरीज में टेस्ट मैच नहीं खेले जाएंगे। टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी, जब भारत और कंगारू टीम के लिए चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे। लेकिन अब सभी की नजर इसी सीरीज पर है, क्योंकि इसी से तय होगा कि भारतीय टीम अगले साल होने वाला डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेलेगी या नहीं। लेकिन जो कुछ चीजें चल रही हैं, उससे लगता है कि टीम इंडिया अगर एक भी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है और खुद नहीं हारती है तो भी फाइनल में जाने का रास्ता खुला रहेगा।
ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड सीरीज पर टिकी हैं नजरें
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज अगले साल मार्च में खेली जाएगी। बांग्लादेश सीरीज से पहले ये माना जा रहा था कि भारतीय टीम को अपने छह के छह टेस्ट मैच फाइनल में जाने के लिए जीतने होंगे। लेकिन भारत ने जहां एक ओर बांग्लादेश को हराया, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराया है। उधर इंग्लैंड ने पाकिस्तान को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में सूपड़ा साफ कर भारतीय टीम के लिए राह आसान कर दी है। अब जरा समझने की कोशिश करते हैं कि भारतीय टीम एक टेस्ट मैच जीतकर भी कैसे फाइनल में पहुंच सकती है। इसके लिए जरूरी है कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के आखिरी दोनों मैच दक्षिण अफ्रीकी टीम हार जाए। वहीं दूसरी ओर श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना वाला टेस्ट मैच श्रीलंकाई टीम हार जाए। अगर ऐसा हुआ तो भारतीय टीम अगर 1-0 से सीरीज पर कब्जा करती है तो फाइनल में एंट्री तय है।
डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल का इस वक्त ऐसा है हाल
आईसीसी की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलियाई टीम 76.92 प्रतिशत जीत के साथ नंबर एक की कुर्सी पर काबिज है। इस टीम का फाइनल में जाना करीब करीब पक्का माना जाना चाहिए। बांग्लादेश को दो मैच हराने के बाद टीम इंडिया अब मजबूती के साथ नंबर दो पर पहुंच चुकी है। टीम इंडिया की जीत का प्रतिशत 58.93 है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका की टीम है। उसके पास 54.55 प्रतिशत जीत है। यानी अगर दक्षिण अफ्रीकी टीम अपने दोनों मैच हार जाएगी तो उसकी जीत का प्रतिशत कम हो जाएगा और भारत के लिए आसान हो जाएगा। इसके बाद चौथे नंबर पर श्रीलंका की टीम कब्जा जमाए हुए है। उसकी जीत का प्रतिशत 53.33 है। लेकिन अगर न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका को हरा देगी तो उसके अंक कम हो जाएंगे। यही दो टीमें हैं, जो भारतीय टीम को फाइनल में जाने से रोक सकती हैं। इसके बाद अगर पांचवें नंबर की टीम की बात की जाए तो इस पर इंग्लैंड की टीम कब्जा जमाए हुए हैं, उसकी जीत का प्रतिशत 46.97 है। यानी ये टीम फाइनल में जाने की दावेदार है ही नहीं। हालांकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज में अभी काफी वक्त है, लेकिन इस बीच बाकी टीमें टेस्ट खेल रही होंगी, इससे प्वाइंट्स टेबल में काफी बदलाव और उलटफेर दिखाई देंगे।