A
Hindi News खेल क्रिकेट WTC अंक तालिका में फिर हुआ बदलाव, फाइनल की रेस में आगे निकली ये टीम, मुश्किल में भारत-ऑस्ट्रेलिया

WTC अंक तालिका में फिर हुआ बदलाव, फाइनल की रेस में आगे निकली ये टीम, मुश्किल में भारत-ऑस्ट्रेलिया

WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए कुछ टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। इसी बीच एक टीम ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के टेंशन को काफी ज्यादा बढ़ा दिया है।

IND vs AUS- India TV Hindi Image Source : GETTY भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

 

WTC 2025 Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे WTC 2023-25 की अंक तालिका और भी रोमांचक होती जा रही है। फाइनल में रेस में अभी तक भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे ज्यादा आगे नजर आ रही थी। इसी बीच एक और बड़ी टीम की एंट्री हो गई है। इस टीम ने भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए मुश्किलों को बड़ा दिया है। यह टीम कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका की टीम है। साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए रेस में काफी आगे निकलती नजर आ रही है।

साउथ अफ्रीका ने लगाई लंबी छलांग

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने जैसे ही श्रीलंका को 233 रनों से हराया। उनकी टीम ने WTC की अंक तालिका में लंबी छलांग लगाई है। उनकी टीम इस मुकाबले से पहले 5वें स्थान पर थी, लेकिन अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और न्यूजीलैंड को पछाड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। मैच से पहले उनकी टीम का PCT अंक 54.17 का था। अब उनका PCT अंक 59.25 का हो गया है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया को खतरा

इसी बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। जहां दोनों टीमें फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए पांच मैचों की सीरीज खेल रही हैं। इसी बीच साउथ अफ्रीका की जीत के कारण वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे स्थान पर आ गई है। आपको बता दें कि WTC की अंक तालिका में पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम ही फाइनल में अपनी जगह बनाती हैं। साउथ अफ्रीका को इस साइकल में अभी तीन और मुकाबले खेलने हैं। जहां एक मैच श्रीलंका और दो मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाएंगे। अगर उनकी टीम ये तीनों मुकाबले अपने नाम कर लेती है तो, भारत और ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक ही टीम फाइनल में जा सकेगी।

यह भी पढ़ें

VIDEO: टीम इंडिया के प्लेयर्स मैदान पर जुगलबंदी देख हैरान रह गए पाकिस्तानी, पकड़ा हैरतअंगेज कैच

IND vs PAK: राजस्थान रॉयल्स के करोड़ों बर्बाद, 13 साल का बल्लेबाज पहले ही मैच में बुरी तरह हुआ फेल

Latest Cricket News