WTC Points Table 2023-25: न्यूजीलैंड ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड को धमाकेदार अंदाज में हरा दिया है। इसी जीत से कीवी टीम क्लीन स्वीप से बचने में सफल रही है। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को जीतने के लिए 658 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 234 रन ही बना सकी। इस तरह से न्यूजीलैंड ने 423 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर ली। मैच जीतने पर न्यूजीलैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल में फायदा मिला है।
न्यूजीलैंड को हुआ एक स्थान का फायदा
जीत दर्ज करते ही न्यूजीलैंड की टीम WTC प्वाइंट्स टेबल में पांचवें से चौथे नंबर पर पहुंच गई है। टीम ने अभी तक कुल 14 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 7 में जीत हासिल की है और 7 मैच हारे हैं। उसका पीसीटी 48.21 हो गया है। लेकिन वह पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है।
श्रीलंका को हुआ नुकसान
न्यूजीलैंड की जीत से श्रीलंका को नुकसान हुआ है। वह प्वाइंट्स टेबल में चौथे से पांचवें नंबर पर खिसक गई है। श्रीलंका ने अभी तक कुल 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सिर्फ में पांच में जीत दर्ज की है और 6 मैच हारे हैं। उसका पीसीटी 45.45 है। दूसरी तरफ मैच हारने के बाद भी इंग्लैंड को कोई नुकसान नहीं हुआ है और वह छठे नंबर पर मौजूद है। इंग्लैंड का पीसीटी 43.18 है।
विलियमसन और सेंटनर ने किया अच्छा प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ मैच में न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सेंटनर और केन विलियमसन ने कमाल का प्रदर्शन किया। इन दोनों प्लेयर्स के कारण ही कीवी टीम क्लीन स्वीप टालने में सफल रही। सेंटनर ने मैच में कुल 7 विकेट हासिल किए और उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला। दूसरी तरफ विलियमसन ने दूसरी पारी में दमदार शतक लगाया और उन्होंने 156 रन बनाए, जिसमें 20 चौके और एक छक्का शामिल थे।
यह भी पढ़ें:
इस बॉलर ने लगातार चार गेंदों में चटकाए 4 विकेट, T20I क्रिकेट में किया बड़ा कारनामा
इस भारतीय खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, सिर्फ 31 साल की उम्र में लिया बड़ा फैसला
Latest Cricket News