WTC Final : इशान किशन बनाम सरफराज खान, ऐसे कैसे टीम इंडिया बनेगी चैंपियन!
WTC Final : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए चोटिल केएल राहुल की जगह इशान किशन को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। वहीं सरफराज खान को एक बार फिर से भुला दिया गया है।
WTC Final IND vs AUS : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी का फाइनल अब करीब है। सात जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में आमने सामने होंगी। फाइनल के लिए पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान किया और इसके बाद बीसीसीआई की ओर से टीम इंडिया का ऐलान किया गया। लेकिन टीम के ऐलान के कुछ ही दिन बाद केएल राहुल आईपीएल 2023 में अपनी टीम के लिए खेलते हुए चोटिल हो गए और वे न केवल आईपीएल बल्कि डब्ल्यूटीसी से भी बाहर हो गए। इसके बाद सोमवार को बीसीसीआई ने एक और टीम का ऐलान किया, जिसमें केएल राहुल को हटाकर इशान किशन को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया। इसके साथ ही उन प्लेयर्स के नामों की भी घोषणा की गई है, जो स्टैंडबाय के रूप में इंग्लैंड जाएंगे। ये स्टैंडबाय वाले खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा तो नहीं बन पाएंगे, लेकिन टीम के साथ रहेंगे और अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो उसकी जगह लेंगे। जब केएल राहुल के डब्ल्यूटीसी से बाहर होने की खबरें आ रही थी, उस वक्त संभावना जताई जा रही थी कि सरफराज खान को उनकी जगह मौका मिल सकता है, लेकिन बीसीसीआई ने इशान किशन के नाम पर मोहर लगाई। अब ऐसे में ये जान लेना जरूरी है कि इशान किशन और सरफराज खान के आंकड़े घरेलू क्रिकेट में कैसे हैं।
इशान किशन और सरफराज खान के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आंकड़े
इशान किशन और सरफराज खान दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया गया है। हालांकि इशान किशन को इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया था, लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया। लेकिन चलिए हम आपको बताते हैं कि इशान किशन और सरफराज खान के आंकड़े कैसे हैं। प्रथम श्रेणी यानी फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात की जाए तो इशान किशन ने 48 मैचों की 82 पारियों में बल्लेबाजी की है और इसमें उनके नाम 2985 रन हैं। इशान किशन का सर्वाधिक स्कोर 273 रन है, वहीं उनका औसत 38.76 का है। इशान किशन ने 68.90 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। वहीं उनके नाम छह शतक और 16 अर्धशतक हैं। वहीं बात अगर सरफराज खान की करें तो उन्होंने 37 मैचों की 54 पारियों में बल्लेबाजी की है। जिसमें उनके नाम 3505 रन हैं। सरफराज खान का सर्वधिक स्कोर नाबाद 301 रन है। वहीं उनका औसत 79.65 का है। उनके स्ट्राइक रेट की बात की जाए तो वो 70.21 का है। सरफराज खान ने अब तक 13 शतक और नौ अर्धशतक लगाए हैं। यानी अगर आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि सरफराज खान इशान किशन से काफी आगे हैं। लेकिन इसके बाद भी सेलेक्टर्स ने इशन किशन को मौका देने का मन बनाया है।
डब्ल्यूटीसी फाइनल में इशान किशन का प्लेइंग इलेवन में खेलना मुश्किल
खास बात ये भी है कि इशान किशन को भले डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए टीम इंडिया में मौका मिला हो, लेकिन इस बात की संभावना कम है कि वे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन पाएंगे। इससे पहले जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज भारत में खेली गई थी, तब केएस भारत बतौर विकेट कीपर सारे मैच खेलते हुए नजर आए थे। हालांकि बल्लेबाजी में तो वे कुछ खास कमाल नहीं कर पाए, लेकिन विकेट के पीछे जो उनका योगदान रहा जो काबिलेतारीफ था। ऐसे में पूरी संभावना है कि प्लेइंग इलेवन में केएस भरत को ही मौका मिलेगा। वैसे भी जैसा ही हमने आपको पहले ही बताया कि इशान किशन ने अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है तो फिर सीधे फाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के सामने उन्हें मैदान पर उतार देना किसी खतरे से खाली नहीं होगा। लेकिन देखना होगा कि कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट इस पूरे मामले को लेकर क्या फैसला करता है।