WTC Final : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से ऑस्ट्रेलिया को लग सकता है डबल झटका
WTC Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल सात जून से इंग्लैंड के द ओवर मैदान पर खेला जाएगा।
WTC Final 2023 : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल सात जून से इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आईसीसी ट्रॉफी के लिए आपस में भिड़ती हुई नजर आएंगी। इसमें अब करीब एक ही महीने का वक्त बचा है। टीम इंडिया के करीब करीब सभी खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल 2023 खेल रहे हैं, केवल चेतेश्वर पुजारा ही ऐसे हैं, जो इस वक्त इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं और ससेक्स की कप्तानी संभाल रहे हैं। इस बीच टीम इंडिया का ध्यान आईपीएल के साथ साथ डब्ल्यूटीसी पर भी है और उसकी तैयारी भी चल रही है। फाइनल में टीम इंडिया की जीत से जहां दस साल से पड़ा आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म हो जाएगा, वहीं ऑस्ट्रेलिया को दोहरा झटका लग सकता है।
आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बनी टीम इंडिया
डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले आईसीसी की ओर से टीम इंडिया और उसके फैंस को एक खुशखबरी दी गई है। आईसीसी की ओर से जारी की गई नई टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर वन बन गई है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम का जो दबदबा था, वो अब खत्म हो गया है। ताजा रैंकिंग की बात की जाए तो टीम इंडिया 3031 अंक और 121 की रेटिंग के साथ नंबर वन की कुर्सी पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पास इस वक्त 2679 अंक हैं और उसकी रेटिंग 116 है। इसके बाद तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है, जिसकी रेटिंग 114 है। अब जरा ये समझने की कोशिश करते हैं कि अगर डब्ल्यूटीसी का फाइनल टीम इंडिया ने जीता तो रैंकिंग और रेटिंग पर क्या असर पड़ेगा और अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही तो क्या होगा।
टीम इंडिया जीत के बाद भी आईसीसी की रैंकिंग में नंबर एक पर रहेगी
पहले जानते हैं कि अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम जीती तो क्या होगा। ऑस्ट्रेलिया की जीत से टीम इंडिया के पास अभी जो 121 की रेटिंग है वो घटकर 119 हो जाएगी, लेकिन टीम इंडिया की नंबर एक की कुर्सी पर कोई असर नहीं पड़ेगा, वहीं ऑस्ट्रेलिया की जो रेटिंग अभी 116 की है, वो 119 हो जाएगी, लेकिन इसके बाद भी भारतीय टीम ही नंबर वन पर रहेगी। इसके बाद अब जानते हैं कि टीम इंडिया की जीत से क्या होगा। भारतीय टीम की जीत से टीम इंडिया की रेटिंग बढ़कर 123 हो जाएगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग घटकर 115 हो जाएगी। यानी भारती की हार जीत से रेटिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन इतना हो जाएगा कि भारतीय टीम करीब दस साल से जिस आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार कर रही है, वो खत्म हो जाएगा। टीम इंडिया इससे पहले साल 2021 के पहले आईसीसी डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंची थी, लेकिन न्यूजीलैंड ने मुकाबला जीतकर टीम इंडिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। देखना होगा कि इस बार मामला किस ओर जाता है।