A
Hindi News खेल क्रिकेट WTC Final : टीम इंडिया रेडी, जानिए किस दिन जाएगी इंग्‍लैंड, 2 प्‍लेयर्स पर फैसला बाकी

WTC Final : टीम इंडिया रेडी, जानिए किस दिन जाएगी इंग्‍लैंड, 2 प्‍लेयर्स पर फैसला बाकी

WTC Final : टीम इंडिया अब अपने अगले मिशन के लिए तैयार है। जल्‍द ही भारतीय टीम इंग्‍लैंड रवाना होगी, जहां डब्‍ल्‍यूटीसी का फाइनल खेला जाएगा।

MS Dhoni and Rahul Dravid- India TV Hindi Image Source : GETTY MS Dhoni and Rahul Dravid

WTC Final IND vs AUS :  आईपीएल के बाद टीम इंडिया तुरंत अपने अगले मिशन पर जुट जाएगी। ये अगला मिशन बहुत ज्‍यादा खास है। टेस्‍ट के विश्‍व कप माने जाने वाले विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की भिड़ंत होगी। इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। ऑस्‍ट्रेलिया के ऐसे बहुत कम प्‍लेयर्स हैं, जो डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल की टीम में शामिल किए गए हों और आईपीएल भी खेल रहे हों, लेकिन टीम इंडिया के लगभग सभी खिलाड़ी अभी आईपीएल में व्‍यस्‍त हैं और उसके बाद वे डब्‍ल्‍यूटीसी खेलेंगे। केवल चेतेश्‍वर पुजारा ही ऐसे बल्‍लेबाज हैं, जो आईपीएल से दूर हैं और पहले ही इंग्‍लैंड में जाकर काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं, वे ससेक्‍स की कप्‍तानी कर रहे हैं और हो न हो, वे ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में बड़ी पारी खेल जाएं। इस बीच सवाल अब ये है कि टीम इंडिया इंग्‍लैंड के लिए रवाना कब होगी। 

21 मई को खेला जाएगा आईपीएल का आखिरी मैच 
आईपीएल 2023 का लीग चरण अब करीब एक सप्‍ताह दूर है। 21 मई की शाम को आखिरी लीग मैच खेला जाएगा। 22 मई को आईपीएल में कोई मैच नहीं होगा और इसके बाद 23 मई से प्‍लेऑफ के मुकाबले शुरू हो जाएंगे। यानी 21 मई वो तारीख होगी, जब आईपीएल की दस में से छह टीमों का आईपीएल का सफर खत्‍म हो जाएगा। पता चला है कि इसके बाद 23 मई को टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी इंग्‍लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे। ये पहला बैच होगा। यानी 23 तारीख के बाद वही खिलाड़ी भारत में रह जाएंगे, जो आईपीएल खेल रहे होंगे। आईपीएल का फाइनल 28 मई को खेला जाएगा, इसके बाद सभी खिलाड़ी फ्री हो जाएंगे। खबर है कि फाइनल के एक ही दिन बाद 29 मई को बचे हुए खिलाड़ी भी इंग्‍लैंड रवाना हो जाएंगे। अभी की बात की जाए तो केवल दिल्‍ली कैपिटल्‍स की ऐसी टीम है, जो आईपीएल प्‍लेऑफ से बाहर हो गई है, डीसी के अक्षर पटेल अभी अपना बचा हुआ एक मैच तो खेलेंगे, लेकिन इसके बाद वे पहली उड़ान से इंग्‍लैंड जा सकते हैं। साथ ही मुकेश कुमार भी स्‍टैंडबाय में रखा गया है, वे भी दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए ही खेल रहे हैं, वे भी जाने की स्थिति में होंगे। 

टीम इंडिया इंग्‍लैंड में जाकर खेलेगी प्रैक्टिस मैच 
इस बीच खबर है कि टीम इंडिया के जब सारे खिलाड़ी 29 मई तक इंग्‍लैंड पहुंच जाएंगे, इसके बाद इंट्रा स्‍क्‍वाड मैच खेला जाएगा। हालांकि खबर है कि बीसीसीआई काउंटी टीम से मैच खेलने को लेकर बात कर रही है, लेकिन इसको लेकर अभी तक तस्‍वीर साफ नहीं है, लेकिन जो 15 खिलाड़ी मुख्‍य स्‍क्‍वाड और स्‍टैंडबाय के लिए जाएंगे, उन्‍हीं की दो टीमें बनाई जाएंगी और आपस में मैच खेलेंगी। इस बीच बीसीसीआई की नजर उमेश यादव और जयदेव उनादकट पर भी है जो टेस्‍ट टीम में चुने गए हैं और फिलहाल चोटिल बताए जा रहे हैं। अगर वे पूरी तरह से फिट होंगे, तभी जाएंगे, नहीं तो उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को रिप्‍लेस किया जाएगा। विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल सात से 11 जून तक खेला जाएगा। 12 तारीख रिजर्व है और जरूरत पड़ी तो उस दिन भी मैच खेला जाएगा। 

Latest Cricket News