A
Hindi News खेल क्रिकेट WTC Final 2023 : टीम इंडिया की तैयारी फुल, जानिए किस दिन इंग्‍लैंड के लिए होगी रवाना

WTC Final 2023 : टीम इंडिया की तैयारी फुल, जानिए किस दिन इंग्‍लैंड के लिए होगी रवाना

WTC Final : आईपीएल 2023 के बीच ही टीम इंडिया की तैयारी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भी शुरू हो गई है। जिसमें भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की टीम आमने सामने होंगी।

Rohit Sharma- India TV Hindi Image Source : GETTY Rohit Sharma

WTC Final 2023 IND vs AUS : आईपीएल 2023 के साथ साथ अब विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप यानी डब्‍ल्‍यूटीसी की भी चर्चा शुरू हो गई है। क्‍योंकि करीब एक महीना ही इसके शुरू होने में रह गया है। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया ने विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में सबसे ज्‍यादा अंक पाए हैं, इसलिए उन्‍हें एंट्री मिली है। इस बीच पहले ऑस्‍ट्रेलिया ने इसके लिए अपनी टीम का ऐलान किया और उसके बाद बीसीसीआई की ओर से भारतीय टीम का ऐलान भी कर दिया गया। हालांकि जो टीम चुनी गई है, उसमें से बहुत सारे खिलाड़ी ऐसे हैं, जो आईपीएल में अपनी अपनी टीमों की ओर से खेलते हुए चोटिल हो गए हैं। ऐसे में उनको लेकर भी जल्‍द ही बीसीसीआई को फैसला करना है। टीम इंडिया फाइनल मुकाबले के लिए इंग्‍लैंड की उड़ान किस दिन भरेगी, इसको लेकर भी अब कुछ कुछ तस्‍वीर साफ हो रही है।

Image Source : GettyKL Rahul and Rohit Sharma

सात जून से इंग्‍लैंड के द ओवल में खेला जाएगा डब्‍ल्‍यूटीसी का फाइनल मुकाबला 
भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच सात जून से इंग्‍लैंड के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच के पांच दिन 11 जून को पूरे हो जाएंगे, लेकिन आईसीसी ने शेड्यूल में 12 जून की तारीख को रिजर्व डे के रूप में रखा है, ताकि अगर बारिश हो और मैच में खलल पड़े तो एक दिन का खेल और कराया जा सके। इस बीच अब खबर है कि टीम इंडिया 23 मई को इंग्‍लैंड के लिए रवाना हो सकती है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार 21 मई को आईपीएल का लीग चरण समाप्‍त हो जाएगा, यानी टॉप की चार टीमें प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई कर लेंगी और इसके बाद बाकी छह टीमों का आईपीएल का सफर खत्‍म हो जाएगा। इसका मतलब ये हुआ कि जो चार टीमें टॉप 4 में जाएंगी, उनके प्‍लेयर्य को छोड़कर बाकी सभी वे खिलाड़ी जो डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल के लिए चुने गए हैं, इंग्‍लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे। बाकी चार टीमों के खिलाड़ी आईपीएल खत्‍म होने के बाद ही उड़ान भर सकते हैं। हालां‍कि अभी तक आईपीएल की दस टीमों से कोई भी टीम प्‍लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई और न ही किसी टीम ने क्‍वालीफाई किया है। ऐसे में अभी कहना मुश्किल है कि कौन कौन से खिलाड़ी पहले जाएंगे और कौन से खिलाड़ी बाद में इंग्‍लैंड रवाना होंगे। 

 

डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल के लिए चुनी गई टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी केएल राहुल, जयदेव उनादकट और उमेश यादव चोटिल 
इस बीच विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के लिए जो टीम बीसीसीआई ने चुनी है, उसमें केएल राहुल, उमेश यादव और जयदेव उनादकट ऐसे खिलाड़ी हैं जो चोटिल हो गए हैं और उनके डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल खेलने पर सस्‍पेंस बना हुआ है। केएल राहुल आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स की ओर से खेलते हैं और टीम के कप्‍तान भी हैं, लेकिन चोटिल होने के कारण वे एक मैच पूरी तरह से मिस कर चुके हैं। वहीं उमेश यादव इस बार के आईपीएल में केकेआर और जयदेव उनादकट लखनऊ की टीम के लिए खेलते हैं, लेकिन पूरी तरह से फिट न होने के कारण वे इस वक्‍त मैच नहीं खेल पा रहे हैं। ऐसे में जल्‍द ही बीसीसीआई को ये भी फैसला लेना होगा कि इन प्‍लेयर्स की फिटनेस का स्‍तर क्‍या है और अगर ये फिट न हुए तो बीसीसीआई को जल्‍द ही इन सभी प्‍लेयर्स के रिप्‍लेसमेंट का भी ऐलान करना होगा। साथ ही ये भी देखना दिलचस्‍प होगा कि कौन सी टीमें प्‍लेऑफ से बाहर हो जाएंगी और कौन से खिलाड़ी पहले इंग्‍लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे। 

विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनदकट। 

 

Latest Cricket News