A
Hindi News खेल क्रिकेट WTC Final 2023 में पहली बार होगा ये काम, जब आमने-सामने होगी भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें

WTC Final 2023 में पहली बार होगा ये काम, जब आमने-सामने होगी भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें

WTC Final 2023 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इस मैच में कुछ ऐसा होने जा रहा है जोकि आज तक कभी भी नहीं हुआ है।

IND vs AUS- India TV Hindi Image Source : GETTY रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ

WTC Final 2023 को लेकर काफी ज्यादा बाते की जा रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला 7 जून से खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मेगा इवेंट के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। दोनों ही टीमों ने फाइनल के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। आईपीएल खत्म होते ही टीम इंडिया के खिलाड़ी इस महामुकाबले के लिए इंग्लैंड रवाना हो जाएंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला इंग्लैड में खेला जाएगा। 20 सालों के बाद दोनों टीमें आईसीसी के किसी इवेंट के फाइनल में आमने-सामने होंगी। लेकिन इस मैच में एक ऐसा काम होगा जोकि आज तक दोनों टीमों के बीच कभी भी नहीं हुआ है।

पहली बार होगा कुछ ऐसा

दरअसल जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलेगी तब एक अनोखा काम होगा। आज तक जब भी इन दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच खेला गया है, तब या तो वो मैच भारत में आयोजित हुआ है या फिर ऑस्ट्रेलिया में लेकिन इस बार पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि दोनों टीमों के बीच एक न्यूट्रल वेन्यू पर मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ है। इस मैच में यह एक खास बात होगी। इंग्लैंड ने होने वाले इस मैच में भारत को सबसे ज्यादा सपोर्ट मिलने के आसार है। पिछली बार भी जब भारत और न्यूजीलैंड के बीच WTC का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में खेला गया था तब स्टेडियम में ज्यादातर भारतीय टीम के समर्थक मौजूद थे। 

टेस्ट मैचों में कैसा है IND vs AUS का हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों का इतिहास काफी ज्यादा पुराना है। दोनों टीमें साल 1948 से ही आपस में टेस्ट मैच खेल रही है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 106 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। जहां ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। इन मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने 44 बार और भारत ने कुल 32 मुकाबले अपने नाम किए हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों में भारत ने पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया को डॉमिनेट किया है। हाल ही में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने उन्हें 2-1 से हराया। वहीं पिछले चार टेस्ट सीजन से भारत ही जीतते आ रहा है। ऐसे में पहली बार न्यूट्रल वेन्यू पर हो रहे इस मैच में रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है।

WTC फाइनल तक दोनों टीमों का सफर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप तक पहुंचना दोनों टीमों के आसान नहीं रहा। अपने अंतिम सीरीज के बाद ही दोनों टीमों ने इस मुकाबले के लिए क्वालीफाई किया। ऑस्ट्रलियाई टीम WTC की रैंकिंग में पहले स्थान पर रही, वहीं टीम इंडिया दूसरे नंबर पर। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के 66.67 और भारत के 58.80 पीटीसी अंक रहे।

Latest Cricket News