WTC Points Table: वेस्टइंडीज को हराकर इंग्लैंड ने मारी लंबी छलांग, पाकिस्तान पर मंडराया खतरा
WTC Points Table: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट मुकाबले में हराकर तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इसके साथ ही डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में भी बदलाव हुआ है।
World Test Championship Points Table: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला भी पूरा हो गया है। इस मैच को जीतने के साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज पर तो कब्जा कर ही लिया है, साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भी लंबी छलांग लगा दी है। इससे भारतीय टीम की सेहत पर तो कोई असर नहीं पड़ा है, लेकिन पाकिस्तान के लिए अभी तो नहीं, लेकिन आने वाले वक्त में जरूर मुश्किल खड़ी हो सकती है। टीम अब डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में सीधे नंबर 7 पर पहुंच गई है।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में भारत नंबर वन
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के ताजा प्वाइंट्स टेबल की बात की जाए तो यहां पर भारतीय क्रिकेट टीम नंबर एक की कुर्सी पर काबिज है। टीम इंडिया का पीसीटी अभी 68.51 का है। जो बाकी सभी टीमों से ज्यादा है। इसके बाद अगर दूसरे नंबर की बात की जाए तो यहां पर ऑस्ट्रेलिया टीम है। ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी अभी 62.50 का है। यानी पहले और दूसरे नंबर की टीम के बीच अंतर तो है, लेकिन ये बहुत ज्यादा नहीं है। एक मैच में हार जीत के बाद ही इसमें बदलाव हो सकता है।
न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमें बराबरी पर
टॉप 2 टीमों के बाद की बात की जाए तो न्यूजीलैंड और श्रीलंका का पीसीटी बराबर है। इन दोनों का पीसीटी इस वक्त 50 का है। लेकिन न्यूजीलैंड के अंक ज्यादा हैं, इसलिए ये टीम नंबर 3 पर है और श्रीलंका के अंक थोड़े कम हैं, इसलिए ये टीम नंबर 4 पर है। इसके बाद नंबर आता है पाकिस्तान क्रिकेट टीम का। पाकिस्तान का पीसीटी इस वक्त 36.66 का है। टीम नंबर 5 पर जमी हुई है।
इंग्लैंड की टीम लगातार दो मैच जीतकर छठे स्थान पर पहुंची
अब बात करते हैं इंग्लैंड की, जिसने वेस्टइंडीज के खिलाफ बैक टू बैक दो मुकाबले जीतकर लंबी छलांग मारी है। इंग्लैंड का पीसीटी अब 31.25 का हो गया है। टीम अब सीधे छठे नंबर पर आ गई है। सीरीज का अभी एक और मुकाबला बाकी है। अगर ये मुकाबला भी इंग्लैंड की टीम जीतने में कामयाब होती है तो उसका पीसीटी अचानक से बढ़कर 36.53 का हो जाएगा। यानी पाकिस्तान टीम के काफी करीब इंग्लैंड पहुंच जाएगा। हालांकि इंग्लैंड की टीम छठे नंबर पर ही रहेगी, लेकिन आने वाले वक्त में पाकिस्तान के लिए मुश्किल जरूर बढ़ती हुई नजर आ सकती है।
वेस्टइंडीज की टीम सबसे नीचे पहुंची
इसके बाद की टीमों की बात की जाए तो साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश का पीसीटी 25 का है और ये टीमें सातवें व आठवें नंबर पर हैं। वेस्टइंंडीज को लगातार दो मैच हराने का भारी नुकसान हुआ है। टीम अब 22.22 का पीसीटी के साथ सबसे आखिरी यानी नौवें नंबर पर पहुंच गई है। हालांकि उसके पास मौका है कि इंग्लैंड सीरीज का आखिरी मैच जीतकर कुछ आगे निकला जाए, लेकिन इंग्लैंड जिस आक्रामक अंदाज में खेल रहा है, उससे नहीं लगता कि वेस्टइंडीज की दाल गलेगी।
यह भी पढ़ें
ओलंपिक इतिहास में पहली बार होने जा रही ऐसी ओपनिंग सेरेमनी, पेरिस में दिखेगा खास नजारा