A
Hindi News खेल क्रिकेट WTC 2025 के फाइनल में पहुंची ये दो टीम, जानें किस दिन खेला जाएगा ये महामुकाबला

WTC 2025 के फाइनल में पहुंची ये दो टीम, जानें किस दिन खेला जाएगा ये महामुकाबला

WTC 2025 के फाइनल के लिए दो टीमें तय हो गई हैं। भारतीय टीम का सफर पूरी तरह से खत्म हो गया है। फाइनल मुकाबला इसी साल खेला जाएगा। ऐसे में आइए इस मुकाबले की पूरी जानकारी आपको दें।

WTC Final- India TV Hindi Image Source : GETTY WTC फाइनल में पहुंची ये दो टीमें

WTC 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल खेला जाना है। इस महामुकाबले के लिए दो टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सिडनी टेस्ट मैच के बाद फाइनल की दो टीमें तय हो गई हैं। यह टीमें कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम है। इन दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह पहला मौका है जब टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह नहीं बनाई है। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार भारी पड़ी है। ऐसे में आइए जानते हैं कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का यह फाइनल मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा।

WTC फाइनल की पूरी जानकारी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए 9 टीमों के बीच कई टेस्ट सीरीज खेली गई। जिसके बाद टॉप की दो टीमों ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले ही फाइनल में अपनी जगह बना ली थी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ खेले गए सिडनी टेस्ट मैच को 6 विकेट से जीता और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह फाइनल मुकाबला 11 जून से लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लगातार दूसरी बार फाइनल में अपनी जगह पक्की की है।

पहली बार भारत के बिना होगा फाइनल

टीम इंडिया ने साल 2021 और 2023 का फाइनल खेला था। यह पहली बार होगा जब टीम इंडिया WTC का फाइनल नहीं खेलेगी। WTC 2021 का फाइनल न्यूजीलैंड और 2023 का फाइनल ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीता था। इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास मौका है कि वह लगातार दूसरी बार ट्रॉफी को जीते। उनकी टीम इस वक्त मौजूदा चैंपियन है, लेकिन साउथ अफ्रीका के होते हुए उनके लिए इसे जीत पाना आसान नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम को अभी WTC के इस साइकल में एक और टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेली जाएगी, लेकिन इस सीरीज से अंक तालिका और फाइनल मैच के शेड्यूल पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा।

यह भी पढ़ें

स्मिथ ने ये क्या शर्मनाक रिकॉर्ड बना डाला? टेस्ट के 148 साल के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने पहले 3 ओवर में ही किया बड़ा कारनामा, सिडनी टेस्ट में रचा इतिहास

Latest Cricket News