A
Hindi News खेल क्रिकेट WTC 2025 फाइनल जीतते ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देंगे टेम्बा बावुमा, बन जाएंगे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान

WTC 2025 फाइनल जीतते ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देंगे टेम्बा बावुमा, बन जाएंगे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान

WTC 2025 का फाइनल 11 जून से खेला जाना है। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका का सामना गत चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया से होगा। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा के पास एक शानदार रिकॉर्ड बनाने का मौका है।

Temba Bavuma- India TV Hindi Image Source : GETTY साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के लिए मंच पूरी तरह से तैयार हो गया है। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जिसका आयोजन 11 जून से लॉर्ड्स में किया जाना है। साउथ अफ्रीका WTC 2025 के फाइनल में जाने वाली पहली टीम थी। साउथ अफ्रीका ने टेम्बा बावुमा की कप्तानी में फाइनल के लिए पहली बार क्वालीफाई किया है। जहां गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से उनका सामना होगा। इन सबके बीच टेम्बा बावुमा के पास एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका है, लेकिन इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए उन्हें अपनी कप्तानी में साउथ अफ्रीका के फाइनल मैच में जीत दिलानी होगी।

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका

टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका की टीम ने पिछले कुल समय में कमाल का प्रदर्शन किया है। यही कारण है कि उनकी टीम आज फाइनल खेलने के लिए तैयार है। इसी बीच उनकी टीम अगर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को बावुमा की कप्तानी में हरा देती है तो, वह बिना एक भी मैच हारे लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले टेस्ट कप्तान बन जाएंगे। फिलहाल बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने 9 टेस्ट मैचों में 8 जीत हासिल की है, वहीं एक मैच ड्रॉ रहा है। बिना हारे लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में बावुमा के साथ ऑस्ट्रेलिया के वारविक आर्मस्ट्रांग का नाम भी शामिल है। वारविक आर्मस्ट्रांग ने भी साल 1902 से 1921 तक लगातार 8 मैच बतौर कप्तान जीते थे। अगर बावुमा फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा देते हैं तो यह लगातार उनकी 9वीं जीत होगी। जो कि आज तक किसी भी कप्तान ने नहीं जीता है।

टेस्ट क्रिकेट में बिना हारे कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा जीत
  1. वारविक आर्मस्ट्रांग (ऑस्ट्रेलिया) - 8 जीत, 2 ड्रॉ (1902-1921)
  2. टेम्बा बावुमा (दक्षिण अफ्रीका) - 8 जीत, 1 ड्रॉ (2023-2025)
  3. ब्रायन क्लोज (इंग्लैंड) - 6 जीत, 1 ड्रॉ (1949-1976)
  4. चार्ल्स फ्राई (इंग्लैंड) - 4 जीत, 2 ड्रॉ (1896-1912)
  5. अजिंक्य रहाणे (भारत) - 4 जीत, 2 ड्रॉ (2017-2021)

बावुमा का टेस्ट करियर

टेम्बा बावुमा एक अच्छा कप्तान होने के साथ-साथ एक शानदार बल्लेबाज भी हैं। उनके टेस्ट करियर पर एक नजर डालें तो, उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 63 टेस्ट मैचों की 108 पारियों में 3606 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 4 शतक और 24 अर्धशतक भी जड़ा है। साउथ अफ्रीका को लंबे समय से आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार है। इस इंतजार को बावुमा जून 2025 में उनके लिए खत्म कर सकते हैं। बावुमा जिस भी टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के लिए कप्तानी की है उसमें उन्होंने यह सुनिश्चित किया है कि उनकी टीम को हार ना मिले।

यह भी पढ़ें

अफगानिस्तान ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के बाद ऐसा करने वाली पहली टीम बनी

टीम इंडिया को टेस्ट रैंकिंग में हुआ नुकसान, अब इस नंबर पर पहुंचा भारत

Latest Cricket News