A
Hindi News खेल क्रिकेट WTC 2025 का फाइनल जीतने के लिए साउथ अफ्रीका का खास प्लान, ऑस्ट्रेलिया पर पड़ सकते हैं भारी

WTC 2025 का फाइनल जीतने के लिए साउथ अफ्रीका का खास प्लान, ऑस्ट्रेलिया पर पड़ सकते हैं भारी

WTC 2025 के फाइनल मुकाबले के लिए साउथ अफ्रीका ने अभी से तैयारियों को शुरू कर दिया है। उनके हेड कोच ने ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए एक खास प्लान भी तैयार किया है।

south africa cricket team- India TV Hindi Image Source : GETTY साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम

WTC 2025 के फाइनल के लिए मंच पूरी तरह से तैयार हो गया है। जून के महीने में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले के लिए दो टीमें तय हो गई हैं। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 11 जून से 15 जून तक इस मुकाबले का आयोजन लंदन स्थित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में किया जाना है। साउथ अफ्रीका की टीम ने पहली बार चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनाई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी बार फाइनल में पहुंची है और वह अपने खिताब का बचाव करने के लिए मैदान पर उतरेंगे। पिछला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया ने ही जीता था। जहां उन्होंने टीम इंडिया को हराया था। इसी बीच साउथ अफ्रीका की टीम ने एक खास प्लान तैयार किया है। जो ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भारी पड़ सकता है।

साउथ अफ्रीका ने बनाया खास प्लान

जून 2025 में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में किसी भी तरह की कमी ना रहे। इसके लिए साउथ अफ्रीका की टीम पूरी कोशिश करने जा रही है। टीम के मुख्य कोच शुकरी कोनराड ने इस बात का खुलासा किया है कि वह आईसीसी से रिक्वेस्ट करके यूके में एक टेस्ट मैच खेलेंगे। यह मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले खेला जाएगा। उन्होंने अपने बयान में कहा कि हम आयरलैंड या अफगानिस्तान के खिलाफ, संभवतः ब्रिटेन में एक टेस्ट मैच खेलने की कोशिश करेंगे। और अगर असफल रहे, तो हम निश्चित रूप से कुछ दिन पहले वहां जाएंगे, और सुनिश्चित करेंगे कि हम वहां वास्तव में अच्छी तरह से कैंप करें।

रबाडा ने भी कही ये बात

साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया बेहद पुराने राइवल्स रहे हैं। ऐसे में दोनों देशों को टेस्ट मैच खेलते हुए देख फैंस का अच्छा मनोरंजन होगा। साउथ अफ्रीका के स्टार गेंदबाज कगिसो रबाडा ने कहा है कि उनकी टीम को ऑस्ट्रेलिया को हराना आता है। उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हमेशा से ही कड़ी प्रतिद्वंद्विता रही है। वे हम पर कड़ी टक्कर देंगे, लेकिन हम यह भी जानते हैं कि उन्हें कैसे हराना है। 100% टेस्ट क्रिकेट अभी भी जीवित है। यह हमारा सबसे अच्छा फॉर्मेट है जिसे हम अभी खेल रहे हैं।

यह भी पढ़ें

WTC Points Table: फिर बदली अंक तालिका, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में कितना है अंतर

जसप्रीत बुमराह इस बड़े कीर्तिमान से चूके, तोड़ सकते थे 41 साल पुराना रिकॉर्ड

Latest Cricket News