WTC 2023-25: टीम इंडिया का शेड्यूल आया सामने, अगले दो सालों में इन टीमों से होगी भिड़ंत
भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे साइकिल में कुल 19 टेस्ट मैच खेलेगी। इसमें 3-3 विदेशी व घरेलू सीरीज खेली जाएंगी।
भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला खेल रही है। इस महामुकाबले का आज आखिरी दिन है और उसी बीच टीम इंडिया की अगले संस्करण में होने वाली सीरीज को लेकर जानकारी सामने आई है। भारतीय टीम को साल 2023 से 2025 में होने वाले फाइनल तक कुल 6 सीरीज और 19 टेस्ट मैच खेलेगी। टीम इंडिया का यह लगातार दूसरा फाइनल है। पहले संस्करण में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।
भारतीय टीम साल 2023-25 में अपने WTC अभियान की शुरुआत जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से करेगी। उसके अलावा टीम इंडिया को इस दौरान अगले दो साल में दो और विदेशी टेस्ट सीरीज और तीन घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी होंगी। इस दौरान टीम इंडिया सभी SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) का सामना करेगी। वहीं इनके अलावा भारत इस दौरान वेस्टइंडीज के साथ बांग्लादेश के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज खेलेगा।
- 2 टेस्ट Vs वेस्टइंडीज (विदेशी दौरा)
- 2 टेस्ट Vs साउथ अफ्रीका (विदेशी दौरा)
- 5 टेस्ट Vs इंग्लैंड (घर में)
- 2 टेस्ट Vs बांग्लादेश (घर में)
- 3 टेस्ट Vs न्यूजीलैंड (घर में)
- 5 टेस्ट Vs ऑस्ट्रेलिया (विदेशी दौरा)
अगले दो सालों में टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण में 19 मुकाबले और खेलेगी। भारत ने अभी तक इस लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा 22 मैच जीते हैं जबकि कुल 29 मुकाबले उसने खेले हैं। अगर फाइनल में टीम जीतती है तो यह 23वीं जीत होगी। इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है जिसने 35 मैच खेलते हुए कुल 21 में जीत दर्ज की है। वहीं मौजूदा फाइनल को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया ने 25 में से कुल 19 मैच जीते हैं।
यह भी पढ़ें:-
भारत का दौरा करेगी पाकिस्तान की टीम, दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बनेगा हाईवोल्टेज मैच का गवाह!
Asia Cup 2023 के वेन्यू पर बड़ा फैसला, पाकिस्तान में होंगे मुकाबले! वर्ल्ड कप के लिए भी आया अपडेट
टीम इंडिया तोड़ेगी 47 साल पुराना अपना ही रिकॉर्ड! टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं हुआ ऐसा