A
Hindi News खेल क्रिकेट WPL Auction: आज महिला खिलाड़ियों पर भी होगी करोड़ों की बारिश, जानें किस टीम की पर्स में कितनी रकम

WPL Auction: आज महिला खिलाड़ियों पर भी होगी करोड़ों की बारिश, जानें किस टीम की पर्स में कितनी रकम

WPL Auction: महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए ऑक्शन का मंच सज चुका है। सभी पांच टीमें नीलामी के लिए तैयार हैं।

.- India TV Hindi Image Source : TWITTER WPL Auction 2023

Women's Premier League Auction 2023: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सत्र के लिए ऐतिहासिक ऑक्शन का इंतजार अब खत्म होने वाला है। सोमवार 13 फरवरी को दोपहर ढाई बजे से मुंबई के जियो कन्वेनशन सेंटर में ऑक्शन का बाजार सज जाएगा। पहली बार भारत में महिला टी20 लीग का इस तरह आयोजन हो रहा है। आमतौर पर इसे महिला आईपीएल भी कहा जा रहा है जिसके लिए पांच टीमें भी फाइनल हो चुकी हैं। मुंबई इंडियं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स की टीमें अब महिला आईपीएल में भी नजर आएंगी। इनके अलावा यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स भी टीमें होंगी।

अब अगर ऑक्शन से जुड़ी जानकारियों पर नजर डालें तो आज महिला क्रिकेटर्स पर भी करोड़ों की वर्षा हो सकती है। कुल 409 खिलाड़ियों के नाम आज ऑक्शन टेबल पर आएंगे। आपको बता दें कि बीसीसीआई के मुताबिक महिला प्रीमियर लीग के लिए कुल 1525 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से 409 को ही शॉर्टलिस्ट किया गया। ऑक्शन के लिए चुनी गई खिलाड़ियों मे से 246 भारतीय हैं और 163 विदेशी हैं जिनमें से आठ एसोसिएट नेशन्स की भी हैं। इनमें से 202 प्लेयर्स इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुकी हैं जबकि 199 खिलाड़ी और एसोसिएट देशों की 8 प्लेयर्स अनकैप्ड हैं। 

किस टीम के पास कितनी रकम?

409 में से 90 खिलाड़ियों पर पांच टीमें बोली लगाएंगी। इसके लिए हर टीम अधिकतम 18 खिलाड़ी (15 से 18 खिलाड़ी खरीदने होंगे) अपने साथ जोड़ सकती है। हर टीम में अधिकतम 6 विदेशी खिलाड़ी ही शामिल हो सकती हैं। अगर पर्स की बात करें तो एक WPL टीम को ऑक्शन में खरीदारी के लिए 12 करोड़ रुपए का पर्स मिलेगा। हर साल पर्स में 1.5 करोड़ रुपए का इजाफा किया जाता रहेगा। हालांकि, पुरुष IPL के मुकाबले यह राशि बहुत कम है। उसमें एक टीम के पास 95 करोड़ रुपए का पर्स रहता है। 

कितने ब्रैकेट में बांटी गई खिलाड़ी?

ऑक्शन के दौरान अधिकतम 90 खिलाड़ियों की नीलामी हो सकती है जिनमें से ज्यादा से ज्यादा 30 विदेशी प्लेयर्स का ऑक्शन संभव होगा। चुनी गई प्लेयर्स में से 24 को 50 लाख रुपए के सर्वाधिक बेस प्राइस पर रखा गया है। भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, उपकप्तान स्मृति मंधाना, ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा जैसी खिलाड़ियों को सबसे ऊंचे बेस प्राइस वाले ब्रैकेट में जगह मिली है। कुल 13 विदेशी खिलाड़ियों ने भी 50 लाख रुपए के बेस प्राइस वाले स्लैब में जगह बनाई है। ये खिलाड़ी हैं, एलिस पेरी, सोफी एक्सलेस्टन, सोफी डिवाइन और डेंड्रा डॉटिन। ऑक्शन के लिए शॉर्ट लिस्ट हुई खिलाड़ियों में से 30 प्लेयर्स को 40 लाख रुपए वाले बेस प्राइस ब्रैकेट में जगह दी गई है। 

यह भी पढ़ें:-

WPL Auction: महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन का सजा मंच, जानें Live Streaming से शेड्यूल तक सब कुछ

WPL: खिलाड़ियों की नीलामी का शेड्यूल जारी, जानिए किस प्लेयर का क्या है बेस प्राइस

Latest Cricket News